नहीं आए साथ, फिर भी कैशांबी में गूंजे ‘राजा भैया-अखिलेश यादव जिंदाबाद’ के नारे, क्या है माजरा?


कौशांबी. लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार पुष्‍पेंद्र सरोज ने कहा है कि उन्‍हें जनसत्‍ता पार्टी के राजा भैया का समर्थन मिल गया है. सपा प्रत्‍याशी के सामने राजा भैया जिंदाबाद के नारे समर्थक लगा रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी और जनसत्‍ता के कार्यकर्ता एक साथ मिलकर चुनावी प्रचार कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले राजा भैया ने किसी भी पार्टी का साथ लोकसभा चुनाव में नहीं देने का ऐलान किया था. राजा भैया की पार्टी का सपा के साथ लगातार नजदीकी बढ़ रही है.

पुष्‍पेंद्र सरोज ने कहा कि कौशांबी लोकसभा सीट पर इस बार बदलाव होने जा रहा है. अब भैया का साथ मिल गया है अब ऐतिहासिक जीत होने वाली है. प्रचार के दौरान राजा भैया जिंदाबाद की सियासी गूंज से माहौल में असमंजस देखा जा रहा है. इस संबंध में एक वीडियो भी सुर्खियां बटोर रहा है. यह वीडियो कुंडा कोतवाली के मनगढ़ इलाके का बताया जा रहा है.

वीडियो से सियासी पारा चढ़ा, नेताओं ने गिनाए समीकरण
दरअसल एक वीडियो के सामने आते ही सियासी पारा चढ़ गया है. यहां कौशांबी से सपा उम्‍मीदवार पुष्‍पेंद्र सरोज के सामने दर्जनों लोग राजा भैया जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नजर आए हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है और इसमें शामिल लोग जनसत्‍ता दल के बताए गए हैं. स्‍थानीय लोगों का कहना है कि जब सपा प्रत्‍याशी पुष्‍पेंद्र सरोज अपने काफिले के साथ कुंडा पहुंचे तो उनका स्‍वागत किया गया और उन्‍हें जनसत्‍ता दल के कार्यकर्ताओं ने अपने टेंट में बैठाया. राजा भैया के पोस्‍टर वाले टेंट में पुष्‍पेंद्र सरोज ने भाषण भी दिया.

नहीं आए साथ, फिर भी कैशांबी में गूंजे 'राजा भैया-अखिलेश यादव जिंदाबाद' के नारे, क्या है माजरा?

राजा भैया ने अपने प्रभाव वाली सीट पर नहीं उतारा अपना उम्‍मीदवार
कौशांबी लोकसभा सीट पर पांचवें और प्रतापगढ़ सीट पर छठे चरण में वोटिंग होनी है और यहां राजा भैया का अपना प्रभाव बहुत मायने रखता है. दरअसल इन दोनों जगह पर पूरी राजनीति पर राजा भैया की पकड़ मानी जाती है. हालांकि इन दोनों ही सीटों पर राजा भैया ने अपना उम्‍मीदवार नहीं उतारा है; हालांकि वे यह भी कह चुके थे कि वे किसी का पक्ष नहीं लेंगे. उन्‍होंने अपने समर्थकों के बीच इसका साफ संकेत दिया था.

Tags: Akhilesh yadav, Hindi samachar, Kaushambi lok sabha election, Kaushambi news, Raja bhaiya, Samajwadi party, UP news, Up news india, UP Politics Big Update



Source link

x