नहीं बनती ‘अर्जुन रेड्डी’ तो कैसे पैदा होता ‘कबीर सिंह’, शाहिद की बातों से चौंके विजय, एक्टर के गाल पर किया किस
[ad_1]
नई दिल्ली. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी विजय देवरकोंडा की ‘अर्जुन रेड्डी’ साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इस फिल्म को हिंदी में ‘कबीर सिंह’ टाइटल से बनाया गया. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा की जगह शाहिद कपूर ने काम किया था और ये भी ‘अर्जुन रेड्डी’ की तरह ‘कबीर सिंह’ भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी. अब इन दोनों ही फिल्मों की सफलता के बरसों बाद शाहिद ने विजय की तारीफ की. एक इवेंट के दौरान शाहिद साउथ सुपरस्टार को किस करते हुए देखा गया.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें विजय और शाहिद की शानदार बॉन्डिंग देखी जा सकती है. यह वीडियो अमेजॉन प्राइम वीडियो 2024 टाइटल अनाउंसमेंट इवेंट के दौरान की. जहां बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे. इस इवेंट के दौरान शाहिद ने विजय की जमकर तारीफ की.
फैंस के बीच वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहिद ने विजय की बांहों पर सिर रखते हुए कहा- मुझे उसे बहुत सारा प्यार देना है. ना अर्जुन रेड्डी बनी होती, ना कबीर सिंह पैदा होता. धन्यवाद, विजय!. आगे शाहिद ने विजय के गालों पर किस करते हुए अपना प्यार जाहिर किया.
आगे विजय की आने वाली फिल्म की ओर इशारा करते हुए शाहिद ने आगे कहा- अब जब आप यहां हैं और हम सभी अर्जुन रेड्डी के बारे में जानते हैं तो मैं आपसे बस एक सरल सवाल पूछना चाहता हूं, ‘अर्जुन रेड्डी एक पारिवारिक व्यक्ति कैसे बन गए हैं?. इस पर, विजय ने कहा फिल्म प्रोड्यूसर की तरफ देखते हुए कहा- बस इतना ही तो वह मेरे पास आया! लेकिन मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई, इसलिए मैंने इसे चुन लिया.
शाहिद ने अपनी को-स्टार मृणाल ठाकुर की भी प्रशंसा की और कहा- प्यारी मृणाल ठाकुर यहां हैं. हमने साथ में एक खूबसूरत फिल्म ‘जर्सी’ बनाई और साथ में काम करते हुए कुछ बेहद शानदार समय बिताया. यह आज यहीं एक क्रिएटिव रियूनियन है.
.
Tags: Shahid kapoor, Vijay Deverakonda
FIRST PUBLISHED : March 20, 2024, 07:36 IST
[ad_2]
Source link