नहीं माने नेतन्याहू तो होगा विश्व युद्ध…! क्या ईरान से अगले 24 घंटे में इजरायल करेगा पलटवार? – News18 हिंदी
ईरान ने अटैक किया तो अब इजरायल भी जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. इजरायल के एम्बेसडर ने संयुक्त राष्ट्र में कहा है कि ईरान ने सारी हदें पार कर दी है और अब इजरायल जवाबी हमला कर सकता है. अब ऐसे में यह आशंका है के अगर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर कोई भी जवाबी कार्रवाई की तो दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए अलगे 24 घंटे अहम माने जा रहे हैं. वहीं ईरान ने दावा किया है कि उसने 72 घंटे पहले ही अपने पड़ोसियों और साथ में अमेरिका को बता दिया था कि वो हमला करने वाला है. यानी ईरान कहना यह चाहता है कि उसने अमेरिका को पहले बताकर हमले को नाकाम करने की तैयारी का मौका दे दिया था, लेकिन ईरान ने इससे इनकार किया.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग
24 फरवरी 2022
781 दिनों से जारी…
इजरायल और हमास की लड़ाई
7 अक्टूबर 2023
191 दिनों से जारी…
13 अप्रैल 2024
ईरान का मिसाइल अटैक
इजरायल की बदले की तैयारी…
दो साल से भी अधिक वक्त से दुनिया विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ी है. पहले यूक्रेन पर रूस का हमला और फिर हमास पर इजरायल की जवाबी कार्रवाई दोनों ही बात दुनिया विश्व युद्ध के बहुत नजदीक से लौटी है या यूं कहें कि खुद को बचाए रखा है, लेकिन इस बार हालात बेहद मुश्किल हैं. क्योंकि इस बार मध्य पूर्व की दो शक्तियों में ठनी है जिसका असर मध्य पूर्व के साथ ही पूरी दुनिया पर होना तय है.
इजराइल और ईरान में महाजंग! जानें किस साइड हैं अमेरिका, चीन और रूस, किसका खेमा कितना मजबूत
इजरायल को 800 करोड़ का नुकसान- ईरान का दावा
इसी महीने की पहली तारीख को इजरायल ने सीरिया में ईरान के दूतावास पर स्ट्राइक किया और ईरान ने टॉप कमांडर समेत 13 लोगों को मार डाला. ईरान ने अगले ही दिन जवाब देने का ऐलान किया और आखिरकार 13वें दिन उसने इजरायल के खिलाफ मिसाइल और ड्रोन से हमला बोल दिया. इस हमले में नुक़सान को लेकर अलग-अलग दावे हैं. इजरायल का दावा है कि उसने 99 प्रतिशत मिसाइल और ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दी और बिना किसी नुकसान के सभी बेस को सुरक्षित रखा. वहीं ईरान का दावा है कि हमले से इजरायल को 800 करोड़ का नुकसान हुआ और एयरस्पेस बंद होने के साथ उसके 12 लोग भी घायल हुए.
मिसाइल अटैक पर अपने अपने दावे
इजरायल —————-vs—————-ईरान
99% मिसाइलों को हवा में नष्ट किया ————- हमले में 12 लोग घायल हुए
कोई नुकसान नहीं हुआ —————- 800 करोड़ से अधिक का नुकसान किया
खैर नुकसान छोटा हो या बड़ा वर्चस्व की लड़ाई में मायने नहीं रखता है और यहां भी बात वहीं है सबक सिखाने की. ऐसा नहीं है कि ईरान इस हमले के बाद के अंजाम से वाकिफ नहीं है और यही वजह है कि हमले के बाद ईरान ने साफ किया कि उसका मकदस सिर्फ सबक सिखाना था ना कि जंग छेड़ना और इसकी जानकारी उसने पहले ही साझा भी कर दी थी.
ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन ने कहा कि हमने सुबह ही वाइट हाउस को एक संदेश में बता दिया था कि हमारा ऑपरेशन सीमित और मामूली होगा, जिससे इजरायली शासन को सबक सिखाया जा सके और जिससे वे अपनी रक्षा भी कर सकें.
.
Tags: Benjamin netanyahu, Israel Iran War
FIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 20:24 IST