नागालैंड से बिहार पहुंचा ट्रक, पुलिस ने पूछा- कहा जा रहे हो? तलाशी लेते ही दौड़े अफसर
मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने नागालैंड नंबर के ट्रक को पकड़ा है. जब पुलिस ने ट्रक के चालक से कहा कि आप यहां से तभी जाएंगे जब तलाशी ले लेंगे. इसके बाद उत्पाद विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर ट्रक की तलाशी ली. तलाशी में ट्रक के अंदर अवैध शराब मिली. जिसके बाद पुलिस और उत्पाद विभग ने कार्रवाई करते हुए नागालैंड नंबर की ट्रक में लोड शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है. यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोरसंडी NH 27 के पास की गई. गुप्त सूचना के आधार पर देर रात 3 बजे कार्रवाई करते हुए जुट की सैकड़ों बोरियों की आड़ में छीपी शराब की बड़ी खेप को पकड़ा गया है.
बताया जा रहा है कि यूपी से लोड करके इस खेप को तस्करों ने मुजफ्फरपुर जिले में भेजी थी. जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है. ट्रक में कुल 340 पेटी विदेशी शराब मौजूद थी. इस दौरान में हरियाणा राज्य के पानीपत का रहने वाला ट्रक के चालक को भी पकड़ा गया है. चालक का नाम मो नईम बताया गया है. ट्र्क ने शक होने पर पुलिस को रात 3 बजे पकड़ा है. इस घटना के बाद शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.
ट्रेन में गंदे कपड़े पहनकर 2 युवक करते थे सफर, झट-फट कमाते थे लाखों, तरीका जान दंग रह गई पुलिस
वहीं पूरे मामले पर उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करवाई किया गया है. नागालैंड नंबर की एक ट्रक में लोड कर लाई गई शराब जब्त हुई है. जब्त की गई चंडीगढ़ निर्मित करीब 40 लाख रुपए की है.
रोते-रोते दुल्हन ने प्यार से दूल्हे को किया इशारा, तभी चिल्लाते हुए दौड़ा बाप, कहा- मेरी इज्जत…
पकड़ी गई शराब की मुजफ्फरपुर जिले में विभिन्न इलाकों में खपाने की तैयारी थी. मौके से ट्रक का चालक हरियाणा निवासी मो नईम को गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय शराब माफियाओं की पहचान की जा रही है, जल्द से जल्द करवाई की जाएगी. वहीं पुलिस पूरे मामले में तेजी से जांच कर रही है.
Tags: Bihar News, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 21:57 IST