नाथन लायन ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया नया मुकाम, बने ऐसा करने वाले सिर्फ 7वें गेंदबाज
नाथन लायन
ऑस्ट्रेलियाई टीम के अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज नाथन लायन ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन दिनेश चांडिमल का विकेट हासिल करने के साथ अपने टेस्ट करियर के 550 विकेट का आंकड़ा पूरा किया। नाथन लायन टेस्ट क्रिकेट में ये आंकड़ा हासिल करने वाले अब 7वें गेंदबाज बन गए हैं। दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत की तरफ भी अपने कदम बढ़ा दिए थे, जिसमें श्रीलंकाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 211 रनों का स्कोर बनाया था और उनके पास सिर्फ 54 रनों की ही बढ़त हासिल थी।
लायन टेस्ट क्रिकेट में 550 विकेट लेने वाले बने तीसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन से पहले सिर्फ 2 ही गेंदबाज 550 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा करने में कामयाब हुए थे। इसमें एक नाम दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न का है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 708 विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरा नाम तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा है जो 563 विकेट अपने टेस्ट करियर में हासिल करने में कामयाब रहे। अब नाथन लायन इस मामले में तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज गए हैं जो अब तक 552 विकेट टेस्ट में अपने नाम कर चुके हैं जिसमें अभी और इजाफा होना तय है। लायन ने अपने 550 विकेट 136वें टेस्ट में पूरे किए। लायन अब तक टेस्ट क्रिकेट में 24 बार एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं। नाथन लायन मौजूदा समय में एक्टिव प्लेयर्स में अभी टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज
- मुथैया मुरलीधरन – 800 विकेट
- शेन वॉर्न – 708 विकेट
- जेम्स एंडरसन – 704 विकेट
- अनिल कुंबले – 619 विकेट
- स्टुअर्ट ब्रॉड – 604 विकेट
- ग्लेन मैक्ग्रा – 563 विकेट
- नाथन लायन – 552 विकेट अब तक
नाथन लायन के पास ग्लेन मैक्ग्रा को जल्द पीछे छोड़ने का मौका
नाथन लायन जो अभी तक 552 टेस्ट विकेट हासिल कर चुके हैं तो अब उनके पास सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अपने ही देश के पूर्व खिलाड़ी ग्लेन मैक्ग्रा को जल्द पीछे छोड़ने का मौका है जिन्होंने कुल 563 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम पर है जिन्होंने कुल 800 विकेट हासिल किए हैं।