नारियल तेल में ये 4 चीज मिलाकर चेहरे पर लगाएं, लटकी ढीली स्किन होगी टाइट, उम्रदराज नहीं, दिखेंगी हमेशा जवां



Skin care tips 1 2024 12 649cc26d47f1bfed9f7c9d8519fc360c नारियल तेल में ये 4 चीज मिलाकर चेहरे पर लगाएं, लटकी ढीली स्किन होगी टाइट, उम्रदराज नहीं, दिखेंगी हमेशा जवां

Skin care tips: आजकल धूल, प्रदूषण, अनहेल्दी खानपान के साथ ही स्किन की प्रॉपर केयर न करने से लोग कम उम्र में बूढ़े नजर आने लगते हैं. दाग-धब्बे, झुर्रियां, फाइन लाइंस, स्किन टाइट की बजाय लटका सा नजर आने लगता है. लोग कई तरह के स्किन प्रोडक्ट्स लगाते हैं, खासकर महिलाएं ताकि वे जवां नजर आएं. उनकी त्वचा निखरी दिखे. लेकिन, कई बार महंगे प्रोडक्ट्स वो कमाल नहीं कर पाते हैं, जो घरेलू नुस्खे कर दिखाते हैं. हालांकि, स्किन केयर में घरेलू नुस्खों का साइड एफेक्ट्स नहीं होता, लेकिन जिनकी स्किन संवेदनशील है, उन्हें स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए, क्योंकि कुछ लोगों को खास चीजों से एलर्जी भी हो सकती है.

आपकी स्किन पर झुर्रियां, फाइन लाइन, स्किन लटकी सी नजर आने लगी है, पिगमेंटेशन है तो आपको हम बता रहे हैं बेहद ही सस्ता सा घरेलू नुस्खा, जो पंद्रह दिनों में आपकी स्किन को टाइट कर सकता है. स्किन पर दिखने वाली कॉमन समस्याएं कम होती दिखेंगी. ये उपाय है फिटकरी, नारियल तेल और चावल के आटे का. इस ब्यूटी टिप्स को शेयर किया गया है सिंपल केयर (Simple care) नाम के फेसबुक पेज पर, तो चलिए जानते हैं कैसे इस फेस पैक को बनाना और चेहरे पर करना है इस्तेमाल.

लटकी स्किन को टाइट करने का देसी नुस्खा

एक कटोरी में एक टुकड़ा फिटकरी का रखें. अब इसमें दो चम्मच नारियल तेल डाल कर 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. अब फिटकरी को कटोरी से निकाल दें. कटोरी में बचे हुए तेल में आधा चम्मच चावल का पाउडर, एक चौथाई छोटा चम्मच ग्लिसरीन, एक चम्मच दही डालकर मिक्स कर लें. दही गाढ़ी और खट्टी हो तो बेस्ट है. अब इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं. 15 मिनट लगाकर छोड़ दें. अब चेहरे को पानी से साफ कर लें. सप्ताह में इसे तीन दिन लगाएं. आप इसे लगाकर देखें इससे बूढ़ा और झूला हुआ चेहरा बेहद टाइट बनेगा. चेहरा ग्लो करेगा. दाग-धब्बे, टैनिंग सब दूर हो जाएंगे. स्किन मुलायम बनेगी.

नोट: जिनकी स्किन बहुत सेंसेटिव है, वे एक बार किसी भी घरेलू स्किन केयर नुस्खे को ट्राई करने से पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें. होम रेमेडीज वैसे तो सेफ होती है, अधिक साइड एफेक्ट्स नहीं होते हैं, लेकिन जिनकी त्वचा अधिक संवेदनशील है, वे हाथों या गाल के किसी भाग पर थोड़ा सा पेस्ट लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें. किसी भी तरह की खुजली, जलन, रेडनेस हो तो इस पेस्ट को यूज न करें. किसी-किसी की स्किन को कोई खास सामग्री सूट नहीं करती, इसलिए पैच टेस्ट जरूरी हो जाता है.

इसे भी पढ़ें: रुबीना दिलैक पीती हैं ये हेल्दी लाल जूस, गुलाबी गालों हेल्दी स्किन का है बेस्ट फॉर्मूला, कोलेस्ट्रॉल BP भी रखे कंट्रोल

Tags: Beauty Tips, Glowing Skin, Home Remedies, Skin care, Tips for glowing skin



Source link

x