नालंदा के इस गांव के किसान कर रहे मूंग की खेती, कम लागत में होता है अधिक मुनाफा


नालंदा : नालंदा जिले के जक्की गांव में किसान मूंग की खेती कर हजारों रुपये की कमाई कर रहे हैं. किसान श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि वह जक्की गांव में 5 एकड़ में मूंग की खेती कर रहे हैं और इस बार मूंग की फसल भी अच्छी है. उन्होंने कहा कि बहुत कम लागत में हजारों रुपये की कमाई कर रहे हैं.

जक्की गांव के अधिकतर लोग करते हैं मूंग की खेती
किसान श्रवण कुमार ने मूंग की उपज के बारे में बताया कि अगर एक बीघा मूंग लगाते हैं तो उसमें 5 से 10 मन उपज हो जाता है. जिसका वर्तमान में मूल्य 2500 से 3000 रुपये मन है और अगर एक बीघा में कम से कम 5 मन मूंग की उपज हो जाती है तो 15000 रुपये का मूंग हो जाता है और अगर 10 मन उपज होता है तो 30000 रुपये का मूंग हो जाता है. उसी तरह किसान कम मेहनत कर कम लागत में ज्यादा मुनाफा कर सकते हैं. जक्की गांव के लोग ज्यादातर मात्रा में मूंग की खेती करते हैं और गांव में दर्जनों किसान कई एकड़ में मूंग की खेती कर रखे हैं.

किसान कैसे करते हैं मूंग की खेती
गेहूं की फसल की कटाई के बाद खेत खाली हो जाता है. उसके बाद किसान मूंग की फसल की बुआई करते हैं. बुआई करने के दो सप्ताह बाद किसान एक बार पटवन करते हैं ताकि पौधा बढ़े. उसके बाद मूंग का पौधा तैयार हो जाता है. सबसे बड़ी बात है कि मूंग को दो या तीन बार तोड़ते हैं. और उपज ज्यादा होती है. मूंग की खेती करने में मेहनत कम, लागत कम और मुनाफा ज्यादा होता है.

FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 23:00 IST



Source link

x