नासा की सुनीता विलियम्स ने स्पेसवॉक में रचा नया रिकॉर्ड


Last Updated:

Sunita Williams News: सुनीता विलियम्स और विल्मोर जून 2024 में बोइंग के स्टारलाइनर पर सवार होकर आईएसएस के आठ दिवसीय मिशन पर गए थे. नासा की योजना मार्च के अंत में बोइंग की प्रतिद्वंद्वी कंपनी स्पेसएक्स द्वारा निर…और पढ़ें

62 घंटे 6 मिनट... सुनीता ने बनाया स्पेसवॉक का रिकॉर्ड, 7 महीने से ISS पर फंसीं

अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स के साथ फंसे बुच विल्मोर. (एपी)

हाइलाइट्स

  • सुनीता विलियम्स ने स्पेसवॉक का नया रिकॉर्ड बनाया.
  • विलियम्स का कुल स्पेसवॉक समय 62 घंटे और 6 मिनट हुआ.
  • नासा और स्पेसएक्स मिलकर उन्हें वापस लाने की योजना बना रहे हैं.

वॉशिंगटन. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से 5 घंटे से ज्यादा समय का स्पेसवॉक किया. सुनीता विलियम्स की यह नौवीं और विल्मोर की पांचवीं अंतरिक्ष यात्रा थी.

नासा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन के सबसे ज्यादा समय तक अंतरिक्ष में चहलकदमी के समय 60 घंटे और 21 मिनट को पार कर लिया है.” उन्होंने एक महिला अंतरिक्ष यात्री द्वारा अंतरिक्ष में कुल समय चहलकदमी के मामले में व्हिटसन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. नासा के अनुसार विलियम्स का अब तक का अंतरिक्ष में चहलकदमी का कुल समय 62 घंटे और 6 मिनट है, जो नासा की ऑलटाइम लिस्ट में चौथे स्थान पर है.

आईएसएस ने एक्स पर कहा, “नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन के 60 घंटे और 21 मिनट के अंतरिक्ष में चहलकदमी के कुल समय को पार कर लिया.”





Source link

x