ना जानें क्या हुई बात! बीच सड़क पर ही 2 लड़कियों में शुरू हो गया दंगल, जमकर हुई झोटा-झोटी…देखें Viral Video



HYP 4880217 cropped 27122024 221656 inshot 20241227 213627776 2 ना जानें क्या हुई बात! बीच सड़क पर ही 2 लड़कियों में शुरू हो गया दंगल, जमकर हुई झोटा-झोटी...देखें Viral Video

मुजफ्फरपुर:- इन दिनों लड़कियों का मारपीट खूब चर्चा में है आए दिन किसी न किसी जगह से लड़कियों के मारपीट का मामला सामने आ रहा है, जहां लड़कियां बीच सड़क पर ही जंग छेड़ दे रही हैं. एक बार फिर मुजफ्फरपुर से स्कूली छात्राओं के मारपीट का वीडियो सामने आया है, जहां मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बालू घाट मोहल्ले में स्कूली छात्राओं के बीच जमकर मारपीट करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में छात्राएं एक-दूसरे के साथ झोटा-झोटी कर रही हैं. उनका यह मारपीट देख आसपास के लोग भी हैरान रह गए.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वहीं अब छात्राओं के मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. यह वीडियो गुरुवार शाम की बतायी जा रही है. वीडियो में दिख रहा है कि स्कूल बैग लटकाकर कुछ छात्राएं आपस में मारपीट कर रही है. इस दौरान जमकर लात-घूंसे चलाते हुए और एक-दूसरे का बाल खींचते हुए नजर आ रही हैं. वहीं स्थानीय लोग भी छात्राओं को छुड़ाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है. मारपीट का वीडियो मुहल्ले के किसी व्यक्ति ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि की इस वायरल वीडियो की पुष्टि Local 18 नहीं करता है.

ये भी पढ़ें:- चक्रवातीय हवा बिगाड़ेगी बिहार का मौसम, इन 24 जिलों में जारी हुआ अलर्ट, व्रजपात की संभावना

अब तक दर्ज नहीं कराई गई रिपोर्ट
अब वीडियो वायरल होने के बाद सिकंदरपुर थाना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि सिकंदरपुर SHO रमन राज ने लोकल 18 को फोन पर बताया कि वीडियो वायरल हुआ है. लेकिन अभी तक इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है, न ही किसी छात्रा के द्वारा कोई कंप्लेन आया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं स्थानीय लोगों की मानें, तो स्कूल की छात्राओं के बीच मारपीट क्यों हुई, इसके कारण का पता अभी नहीं चल सका है. वहीं यह वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

Tags: Bihar News, Local18, Viral video



Source link

x