ना डॉक्टर…ना दवाई, इस द्वीप पर हर बीमारी का इलाज जादू टोने से होता है



<p>अगर आप बीमार हो जाएं तो सबसे पहले डॉक्टर के पास जाएंगे. डॉक्टर आपकी बीमारी के अनुसार आपको दवाइयां देगा और आप ठीक होने के लिए उसे खाएंगे. लेकिन क्या हो अगर हम कहें कि इस दुनिया में एक द्वीप ऐसा भी है, जहां किसी भी तरह की बीमारी का इलाज डॉक्टर और दवाइयों से नहीं, बल्कि जादू टोने से किया जाता है. चलिए आज आपको इसी द्वीप के बारे में बताते हैं.</p>
<p><strong>कौन सा है ये द्वीप</strong></p>
<p>हम जिस द्वीप की बात कर रहे हैं वो फिलीपींस में है. इस द्वीप का नाम है सिकिउजोर. इस द्वीप के बारे में कहा जाता है कि यहां किसी भी बीमारी का इलाज दवाइयों से नहीं बल्कि जादू टोने और स्थानीय जड़ी बूटियों से किया जाता है.</p>
<p>दरअसल, फिलीपींस के इस द्वीप पर सदियों से जादू टोने का इस्तेमाल होता आया है. यहां इलाज के लिए जादू टोने का इस्तेमाल इतना आम है कि पूरी दुनिया से लोग यहां अपना इलाज कराने आते हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार इस द्वीप पर इस पद्धति से इलाज करने की प्रक्रिया को कैथोलिक धर्म को मानने वाले स्पैनिश यात्रियों ने शुरू कराया था.</p>
<p><strong>क्या होती है इलाज की प्रक्रिया</strong></p>
<p>जादू टोने और स्थानीय जड़ी बूटियों से यहां इलाज 16वीं सदी से होता आ रहा है. दरअसल, इस इलाज की दो परते हैं. एक जो शारीरिक रूप से आपको ठीक करती है और दूसरी जो आपको मानसिक रूप से ठीक करती है. यहां जादू टोने और स्थानीय जड़ी बूटियों से इलाज करने वाले लोग पहले मरीज को पानी में मिलाकर जड़ी बूटियां देते हैं. इसके बाद फिर बारी आती है जादू टोने की. यहां इलाज कराने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.</p>
<p>आपको बता दें, इस द्वीप पर कई तरह की जड़ी बूटियां पाई जाती हैं. इन्हीं जड़ी बूटियों से मरीजों का इलाज होता है. यहां अगर आप भारत से इलाज कराने जाएं तो आपका खर्च मात्र 200 से 300 रुपये के बीच आएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां के लोग पेमेंट फिलीपींस की मुद्रा पीसो में लेते हैं, जो 100 से 200 के बीच हो सकती है. हालांकि, तांत्रिक अगर बड़ा और नामी हुआ तो इलाज की रकम और ज्यादा भी हो सकती है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/which-force-soldiers-in-the-country-get-martyr-status-what-are-the-rules-for-it-2731606">किस फोर्स के जवानों को मिलता है शहीद का दर्जा? क्या हैं इसके लिए नियम</a></strong></p>



Source link

x