नीतीश कुमार को अपनों ने घेरा! पुल ढहने को लेकर JDU विधायक हुए हमलावर, कहा- अधिकारियों की है मिलीभगत
सौरभ राठौर, नई दिल्ली. बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पुल गिरने के मामले में अब राजनीति भी तेज हो गई है. सत्ताधानी दल जनता दल यूनाइटेड के एमएलए ने ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विधायक डॉक्टर संजीव कुमार का मानना है कि पुल के गिरने के पीछे सरकारी कर्मचारियों और निर्माण कर रही कंपनी के बीच मिलीभगत हो सकती है. सीएनएन-न्यूज18 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कंपनी के बीच किसी प्रकार के आपसी मेलजोल से इंकार नहीं किया जा सकता.
गंगा नदी पर अगुवानी-सुल्तानगंज को जोड़ने के लिए नीतीश कुमार की सरकार 1,710.77 करोड़ की लागत वाला यह पुल बनाव रही है. मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के निर्माण के दौरान रविवार शाम को चार लेन के इस ब्रिज का 190 मीटर हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया. पिछले साल भी इसी ब्रिज का सुल्तानगंज के पास का 100 मीटर हिस्सा अचानक नदी में गिर गया था. मौजूदा घटना के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुल शाम को गिरा. लिहाजा लेबर दिन का काम करने के बाद लौट चुकी थी.
#BreakingNews: An under-construction bridge collapses into river in #Bihar‘s #Bhagalpur for second time; dramatic video goes viral
Listen to some political reactions to it@JournoKSSR with details
#Ganga #ExplosiveWeekendDebate | @JamwalNews18 pic.twitter.com/uoEud1sr2P— News18 (@CNNnews18) June 4, 2023
.
Tags: Bihar News, Bridge Collapse, Chief Minister Nitish Kumar, Tejaswi yadav
FIRST PUBLISHED : June 05, 2023, 16:10 IST