नेचुरल चीजों से घर पर करें हाइड्रा फेशियल, मिनटों में चमक उठेगी त्वचा, नूर देख सब पूछेंगे राज़


How to do Hydra Facial at Home: भागदौड़ भरी जिंदगी में समय निकालकर पार्लर जाना और फेशियल करवाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता. ऐसे में अगर आप फेशियल नहीं कराते हैं तो इससे स्किन का ग्‍लो धीरे-धीरे गायब हो सकता है. एजिंग नजर आ सकता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप होममेड फेशियल करना जान लें. यहां हम बता रहे हैं कि आप घर पर किस तरह हाइड्रा फेशियल कर सकते हैं. वह भी नेचुरल चीजों की मदद से. इससे न सिर्फ आपकी त्वचा पर चमक आएगी, बल्कि यह गहराई से स्किन को साफ और हाइड्रेट भी करेगा. चलिए जानते हैं कि किन नेचुरल चीजों से आप मिनटों में अपनी त्वचा को चमकदार बना सकते हैं.

घर पर हाइड्रा फेशियल करने के लिए फॉलो करें ये स्‍टेप्‍स (Diy Hydra Facial at home step by step)

इस तरह करें क्‍लीनिंग
इसके लिए आप एक कटोरी में दो चम्‍मच ओट्स पाउडर लें, 3 चम्‍मच दूध लें और एक चम्‍मच ग्लिसरीन लें. सारी चीजों को मिलाएं और चेहरे पर अच्‍छी तरह लगाकर 5 मिनट तक मसाज करें. फिर चेहरा धो लें. यह स्किन पर जमा डेड स्किन को हटाएगा और स्किन एक्‍फोलिएट हो जाएगी.





Source link

x