नेपाल को पहले थी छूट; मगर अब भारत ने सख्त किया रुख! किशनगंज के गलगलिया बॉर्डर पर अफरा-तफरी, जानिए मामला


04

INDI NEPAL 2 नेपाल को पहले थी छूट; मगर अब भारत ने सख्त किया रुख! किशनगंज के गलगलिया बॉर्डर पर अफरा-तफरी, जानिए मामला

भारत सरकार को होता था भारी राजस्व का नुकसान- दूतावास से जारी पत्र के अनुसार, अब नेपाली चार पहिया वाहनों को गलगलिया तक भी आने के लिए पास लेना होगा, जो दूतावास से जारी किया जाएगा. अब तक नियमों में ढील के कारण बड़ी संख्या में नेपाली चार पहिया वाहन गलगलिया समेत ठाकुरगंज, सिलिगुड़ी, नक्सलबाड़ी, दार्जिलिंग और यहां तक और बागडोगरा एयरपोर्ट तक भी बिना रोक-टोक के चली जाती थी. जिससे भारत सरकार को राजस्व का भारी नुकसान होता था.



Source link

x