नैनीताल का ये “हिडन मार्केट” बना पर्यटकों की पहली पसंद, शॉपिंग के साथ मिलेगा खूबसूरत नजारों का आनंद


तनुज पाण्डे/ नैनीताल : उत्तराखंड का नैनीताल अपने प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे देश में जाना जाता है. नैनीताल की खूबसूरत वादियां और पहाड़ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. जिस वजह यहां साल भर सैलानियों की खासी भीड़ दिखाई देती है. हालांकि गर्मी के दिनों पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा होता है . यहां कई सारे खूबसूरत पर्यटक स्थल मौजूद है. लेकिन नैनीताल के स्नो व्यू में एक बाजार ऐसा भी है जहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. आम लोगों की नजरों से दूर इस हिडन मार्केट को स्नो व्यू का गोल मार्केट के नाम से जाना जाता है. इस बाजार में कई तरह की दुकानें स्थित हैं. इसके साथ ही यहां कई तरह के रेस्टोरेंट भी स्थित है.

स्थानीय दुकानदार त्रिलोक ने बताया कि स्नो व्यू बाजार सन 2000 से यहां स्थित है. 23 साल पुराने इस बाजार में खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट, गिफ्ट शॉप, वीडियो गेम पार्लर, कपड़ों की दुकानें, कॉस्मेटिक शॉप समेत कश्मीरी कपड़ों की शॉप स्थित हैं. उन्होंने बताया कि कश्मीरी कपड़ों की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें यहां के स्थानीय लोगों की हैं. जो यहां आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. उन्होंने बताया की इस बाजार से आप हिमालय के सुंदर नजारों का दीदार भी कर सकते हैं. साथ ही बाजार के दूसरी तरफ स्थित लेक व्यू पॉइंट से आप खुबसूरत नैनी झील के सुंदरता को निहार सकते हैं.

पर्यटकों की पहली पसंद है गोल मार्केट
त्रिलोक ने बताया कि इस बाजार में नैनीताल आने वाले 80 प्रतिशत पर्यटक घूमने आते हैं. भोपाल से नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक अली अहमद ने बताया कि यह बाजार उन्हें बेहद पसंद आया, साथ ही यहां का मौसम बेहद सुहावना है, पहाड़ों में चढ़ती ठंड और दिन की गुनगुनी धूप के बीच ऐसी जगह में आना दिल को सुकून प्रदान करता है. उन्हें नैनीताल, उत्तराखंड से प्यार है.

Tags: Local18, Nainital news, Uttarakhand news



Source link

x