नोएडा की हरियाली बचाएगा प्राधिकरण, ग्रीन नेट से पौधों को ढका गया, जाने कैसे हरे रहेंगे पेड़


सुमित राजपूत/नोएडा:  राजधानी दिल्ली में बीते 29 मई का पारा 52.3 डिग्री पंहुचने के बाद अब तक का एनसीआर के इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़े दिए थे. वहीं, राजधानी से सटे नोएडा में भी गर्मी कम नहीं है. हालांकि, एनसीआर के मुकबले यहां हरियाली ज्यादा है,  लेकिन इस भीषण गर्मी में इस हरियाली को बचाना भी नोएडा प्राधिकरण के लिए एक चुनौती हैं. जिसको लेकर खास कदम उठाते हुए नायब तरीका निकाला है. प्राधिकरण ने सड़क किनारे लगे पौधे बचे रहे और हरियाली बरकरार रहे. उसके लिए ग्रीन नेट से ढक दिया है. अधिकारियों का कहना है कि इससे एक तो पानी की बचत होगी और दूसरा इन पौधों के संपर्क में धूप सीधी नहीं पड़ेगी.

पौधों को बचाने का नायब तरीका
नोयडा में सड़क किनारे इन डिजाइनिंग वाले पौधों पर पड़ा ये ग्रीन नेट आप देख सकते हैं, ये कहीं दूर के नहीं एनसीआर के नोएडा प्राधिकरण का नायाब तरीका है. पेड़, पौधों और नोएडा की हरियाली को इस भीषण गर्मी से बचाने का है. इस बारे में प्राधिकरण के आलाधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के साथ साथ नोएडा में भी तापमान कम नही है. यहां 45 से लेकर 47 और 48 तक तापमान पंहुच रहा है, जिसके चलते सड़क की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले इन पौधों को पानी ज्यादा देना पड़ रहा है, लेकिन इस ग्रीन नेट के ढकने के बाद एक तो धूप के डायरेक्ट संपर्क में ये नही आएंगे. और उपर से इन पौथों को कम पानी देना पड़ेगा.

धूप से बचकर खूबसूरती को रखेंगे बरकरार
बता दें कि नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस-वे पर मायामाया फ्लाई ओवर के पास हाइवे के किनारे लगे पौधों को ग्रीन नेट से ढक दिया है. ताकि हाइवे की खूबसूरती भी बनी रहे और इस बढ़ते तापमान में ये पेड़ सूखने से भी बच जाएं. इस ग्रीन नेट से इन पौधों को ज्यादा पानी देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. हरियाली भी बरकरार बनी रहेगी.

FIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 11:55 IST



Source link

x