नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आंदोलनरत किसानों की समस्याओं के लिए CM योगी ने दिया ये बड़ा निर्देश – farmers agitating in noida and greater noida cm yogi gave instruction to constitute 3 members committee to resolve issues check details



Lucknow news 2024 12 a3f55bf91e0c322aa86fbb79851f9b69 नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आंदोलनरत किसानों की समस्याओं के लिए CM योगी ने दिया ये बड़ा निर्देश - farmers agitating in noida and greater noida cm yogi gave instruction to constitute 3 members committee to resolve issues check details

लखनऊ. नोएडा-ग्रेटर नोएडा के आंदोलनरत किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सीएम योगी का बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी ने 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है. आईएएस अनिल कुमार सागर की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है. पीयूष वर्मा, संजय खत्री ACEO नोएडा और सौम्य श्रीवास्तव ACEO ग्रेटर नोएडा,कपिल सिंह ACEO YEIDA सदस्य नामित किए गए हैं. समिति एक महीने में रिपोर्ट और अनुशंसा सरकार के सामने प्रस्तुत करेगी.

पश्चिम उत्तर प्रदेश के करीब 5 हजार किसानों ने हाल ही में दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर प्रदर्शन किया. किसान दिल्ली मार्च करना चाहते हैं. कई किसान सामूहिक रूप से नोएडा, येडा और ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके चलते ट्रैफिक प्रभावित हुआ. बुधवार 3 दिसंबर को पुलिस ने दलित प्रेरणा स्थल से 100 से अधिक व्यक्तियों को हिरासत में लिया.

FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 23:28 IST



Source link

x