नोट कर लीजिए कहीं छूट ना जाए मैच, इतने बजे शुरू होगा तीसरा T20; दूसरे मुकाबले से अलग है समय


IND vs SA T20 Match- India TV Hindi

Image Source : AP
IND vs SA T20 Match

India vs South Africa 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। पहले मैच में जहां टीम इंडिया ने 61 रनों की बड़ी बड़ी जीत दर्ज की थी। तो दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने दमदार वापसी करते हुए भारत को 3 विकेट से पटखनी दी थी। अब तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज में बढ़त लेने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मैच बहुत ही अहम है और दोनों स्क्वाड में सुपरस्टार प्लेयर्स की भरमार है, जो टी20 क्रिकेट के महारथी हैं। 

तीसरे टी20 के समय में है बदलाव

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच शाम 7: 30 बजे से शुरू हुआ था। लेकिन तीसरे टी20 मैच के समय में बदलाव है। ये मुकाबला एक घंटे बाद भारतीय समयानुसार 8:30 बजे शुरू होगा और इस मैच का टॉस शाम 8 बजे होगा। ऐसे में इस मैच के लेट-नाइट तक चलने की उम्मीद है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच चौथा टी20 मैच 15 नवंबर को होगा, जो भारतीय समयानुसार 8:30 बजे से ही खेला जाएगा। 

सेंचुरियन में खेले गए हैं कुल 16 टी20 मैच

सेंचुरियन के मैदान पर अभी तक कुल 16 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 8 में पहले बैटिंग करने वाली जीत दर्ज की है। वहीं 7 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। इस मैदान पर हाईएस्ट टोटल बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम है। टीम ने 259 रनों का स्कोर साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। 

पहले मैच में भारतीय बल्लेबाज रहे थे फ्लॉप

पहले टी20 मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। टीम किसी तरह 100 रनों के पार पहुंचने में सफल हो पाई थी। तब हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली थी। बाद में वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया की मैच में वापसी करवाने की पूरी कोशिश की थी और उन्होंने अपने चार ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट भी हासिल किए। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। फास्ट बॉलर्स टीम की कमजोर कड़ी साबित हुए हैं। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड: 

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान, जितेश शर्मा, विजयकुमार वैशाक, रमनदीप सिंह, यश दयाल। 

यह भी पढ़ें: 

हार के बाद बदलेगी टीम इंडिया की Playing 11? कप्तान सूर्या इन 2 प्लेयर्स को दे सकते हैं डेब्यू का मौका

अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने विराट कोहली को पछाड़ा, कर ली महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी

Latest Cricket News





Source link

x