नौकरी छोड़ सोनभद्र में चाय बेचने लगा यह युवा, दौलत के साथ शोहरत भी कमाया



HYP 4885511 cropped 30122024 210344 img 20241230 210245 waterm 1 नौकरी छोड़ सोनभद्र में चाय बेचने लगा यह युवा, दौलत के साथ शोहरत भी कमाया

सोनभद्र: कई युवा जहां नौकरी की तलाश में अपना कीमती समय बिता देते हैं तो ऐसे लोग भी हैं जो नौकरी छोड़कर खुद का काम-धंधा और बिजनेस शुरू कर तरक्की करते हैं. आज आपको एक ऐसे ही युवा की कहानी बताने जा रहे हैं जो एक बेहतर नौकरी छोड़कर चाय की दुकान चला रहे हैं. चाय बेचकर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. सोनभद्र मुख्यालय पर ऋषि चाय वाले का नाम गूंजता है.

सोनभद्र जनपद के मुख्यालय राबर्ट्सगंज में बीटेक चाय वाला चाय के दीवानों का ठिकाना है. बीटेक चाय वाले के हिम्मत और हौसले की चर्चा भी गली-गली हो रही है. बीटेक चाय वाला को चलाने वाले ऋषि ऐसे युवाओं के लिए प्ररेणा बन रहे हैं जो नौकरी नहीं मिलने पर खाली बैठे हुए हैं. ऋषि तो प्राइवेट सेक्टर में बेहतर प्राइवेट नौकरी छोड़कर राबर्ट्सगंज में चाय की दुकान चलाते हैं.

रॉबर्ट्सगंज स्वर्ण जयंती चौक के करीब बीटेक चाय वाला नाम से चाय की दुकान युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. सुबह से लेकर शाम तक यहां युवाओं की टोली चाय, मैगी और शीतल पेय पदार्थों का आनंद लेते दिखाई देती है. स्थानीय चाय लवर जय प्रकाश दुबे बताते हैं कि इनकी चाय दूर-दूर तक विख्यात है.

बीटेक चाय वाला के भाई ऋषि ने बताया कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद नौकरी पाए और फिर नौकरी छोड़कर कोरोना काल में दुकान पर किस्मत आजमाने लगे. आज उन्हें इससे अच्छा मुनाफा हो रहा है. उनकी दुकान पर दूर-दराज से भी लोग चाय पीने आते हैं. सरकारी दफ्तर हो या अन्य औद्योगिक संस्थान हर जगह उनके चाय की डिमांड होती है.

FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 23:54 IST



Source link

x