नौकरी देने के मामले में यह संगठन दुनिया में सबसे बड़ा, रोशन करता है भारत का नाम



<p>भारत समेत दूसरे देशों में नौकरी की जरूरत हर इंसान को है. भारत में खासकर सरकारी नौकरी का क्रेज सबसे ज्यादा है. इसका उदाहरण ये है कि 20 हजार पोस्ट के लिए लाखों लोग अप्लाई करते हैं. हालांकि आज के वक्त सरकारी नौकरी से ज्यादा पैकेज प्राइवेट नौकरी का है, लेकिन सरकारी तो सरकारी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे अधिक नौकरी कौन सा संगठन देता है. आज हम आपको बताएंगे कि नौकरी देने के मामले में सबसे आगे कौन है.&nbsp;</p>
<p><strong>नौकरी</strong></p>
<p>पढ़ाई के बाद कॉलेज प्लेसमेंट से लेकर सरकारी परीक्षाओं तक हर युवा का सपना अच्छी नौकरी पाने का होता है. भारत में तो सरकारी नौकरी के लिए युवा सालों-साल मेहनत कर रहे हैं. यही कारण है कि कुछ सीटों पर निकलने पर लाखों छात्र आवेदन करते हैं. लेकिन ये भी सच है कि दुनियाभर में कई ऐसी प्राइवेट कंपनियां भी हैं, जो अपने कर्मचारी को आज लाखों रुपये सैलरी दे रही है, जो सरकारी नौकरी से बहुत ज्यादा है.&nbsp;</p>
<p><strong>दुनिया में सबसे ज्यादा नौकरी</strong></p>
<p>दुनियाभर के देशों में ऐसे संगठन काम कर रहे हैं, जिसमें लाखों कर्मचारी काम कर रहे हैं. कुछ संगठन तो इतने बड़े हैं कि उनमें कई देशों के लोग काम कर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे संगठन के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें अभी सबसे अधिक लोग काम कर रहे हैं. इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के संस्थान शामिल हैं.</p>
<p>&bull; बता दें कि 2023 के आंकड़ों के मुताबिक सबसे पहले नंबर पर भारत का डिफेंस विभाग है, जिसने 29.9 लाख लोगों को नौकरी दी है. इसमें रिजर्व सैनिक से लेकर सिविलियन स्टॉफ शामिल हैं.</p>
<p>&bull; वर्ल्ड रैंकिंग के डाटा के मुताबिक अमेरिका का डिफेंस विभाग नौकरी देने में दुनिया में दूसरे नंबर पर है. इसके तहत 29.1 लाख लोगों को नौकरी मिली है. इसके बाद तीसरे नंबर पर चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी है, जहां 25.5 लाख कर्मचारी हैं.<br />&bull; वहीं चौथे नंबर पर दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वालमार्ट है, जिसके पास 23 लाख कर्मचारी हैं.<br />&bull; प्राइवेट कर्मचारियों के मामले में पांचवे नंबर पर अमेरिका की अमेजन है और इसके पास 16.1 लाख कर्मचारी है.<br />&bull; चीन की नेशनल पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन छठवीं सबसे बड़ी एम्प्लायर है, जिसके पास 14.5 लाख से ज्यादा लोग हैं.&nbsp;<br />&bull; वहीं सातवें नंबर पर ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस है, जिसके तहत 13.8 लाख लोग काम कर रहे हैं.&nbsp;<br />&bull; आठवें नंबर पर ताइवान की फॉक्सॉन कंपनी है. इस कंपनी में अभी 12.9 लाख कर्मचारी हैं.&nbsp;</p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/gk/five-new-districts-will-be-formed-in-ladakh-know-how-many-districts-in-the-country-2773447">देश में कुल कितने हैं जिले? जानिए कब होता है नए जिलों का गठन</a></p>



Source link

x