न्‍यू-ईयर नाइट पर दिल्‍ली-पंजाब सहित 8 राज्‍यों में ‘खून जमा देने’ वाली सर्दी, लेकिन ठिठुरन से राहत कब? जानें



Cold Wave Alert 2024 12 7300048364c0ad32a8af1d2980a13731 न्‍यू-ईयर नाइट पर दिल्‍ली-पंजाब सहित 8 राज्‍यों में ‘खून जमा देने’ वाली सर्दी, लेकिन ठिठुरन से राहत कब? जानें

नई दिल्‍ली. अगर आप दिल्‍ली-एनसीआर सहित उत्‍तर भारत के किसी भी कोने में रहते हैं तो फिलहाल आपको इस ‘खून जमा देने’ वाली ठंड का सामना करना ही होगा. मौसम विभाग की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि इस नयू-ईयर पार्टी पर लोगों को कड़ाकी की ठंड का सामना करना पड़ेगा. इतना ही नहीं बारिश और कुछ इलाकों में ओले गिरने की संभावना को देखते हुए भी लोगों की मुश्किले बढ़ना तय है. ऐसे में अब हर किसी के मन में यह सवाल उठना तय है कि शीतलहर के इस प्रकोप से कबतक लोगों को राहत मिलेगी? IMD की तरफ से इसी भी जानकारी दी गई है.

दरअसल, मौसम विभाग का कहना है कि इस वक्‍त पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश के अलावा उत्‍तराखंड, हिमाचल, मध्‍य प्रदेश व बिहार के कुछ हिस्‍सों में शीतलहर चल रही है. इस शीतलहर की मुख्‍य वजह वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस है. जिसके कारण जहां जम्‍मू-कश्‍मीर सहित हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड में जमकर बर्फबारी हो रही है. वहीं, मैदान इलाकों में बारिश का दौर चल रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी मैदान इलाकों में शीतलहर क रूप लेकर जमकर कहर ढहा रही है. उपर से मैदानी इलाकों में बारिश ने परिस्थिति को और कठिन बना दिया है.

कबतक मिलेगी शीतलहर से राहत?
यूं तो आमतौर पर दिसंबर के अंत से लेकर जनवरी के पूरे महीने में उत्‍तर भारत को कई शीतलहर का सामना करना पड़ता है. मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि मौजूदा शीतलहर कम से कम अगले तीन दिन तक कहर बरपाएगी. यानी साफ है कि 2 से 3 जनवरी व इसके बाद लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी से राहत मिल सकती है. इससे पहले लोगों को सलाह दी गई है कि वो सर्दी से बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं. न्‍यू-ईयर पार्टी के दौरान पर ठंड से खिलवाड़ करने की कोशिश ना करें और खुद को ढक कर रखें.

FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 07:14 IST



Source link

x