न्यू ईयर में जा रहे घूमने और बुक कर रहे OYO होटल तो लड़कियां पढ़ लें ये जरूरी बात, वरना आपकी एक भूल पड़ेगी भारी



couple in OYO hotel 2024 12 7b27740801dad3b872a00c0e94f0e5dd न्यू ईयर में जा रहे घूमने और बुक कर रहे OYO होटल तो लड़कियां पढ़ लें ये जरूरी बात, वरना आपकी एक भूल पड़ेगी भारी

OYO New Rule 2025: न्यू ईयर के लिए काउंट डाउन शुरू हो चुका है. साल 2024 को अलविदा कहने में अब कुछ ही घंटे शेष बच गए हैं. हर किसी को नए वर्ष के आगमन का इंतजार है. 31 दिसंबर यानी आज हर कोई शाम से ही मस्ती के मूड में रहता है. लोग क्लब, होटल, डिस्को, रेस्तरां आदि में जाकर खूब डांस-मस्ती और धमाल करते हैं और नए साल का दिल खुल कर स्वागत करते हैं. कुछ लोग नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए हिल स्टेशन या अपनी फेवरेट जगह जाते हैं. इसके लिए लोग होटल की बुकिंग करते हैं. कुछ लोग 3 स्टार से लेकर 5 स्टार होटल में रुकते हैं. लेकिन, जिनका बजट अधिक नहीं होता है, वे सस्ते होटल में ठहरना पसंद करते हैं. ऐसे ही लोगों में ओयो होटल का क्रेज काफी बढ़ा है, क्योंकि यहां बेसिक सुविधाओं के साथ बेहद कम बजट में ही कमरा मिल जाता है. यदि आप भी अपने लिए ओयो होटल में कमरा बुक कर रही हैं और अपने हस्बेंड, बॉयफ्रेंड के साथ वहां ठहरना है तो कुछ रूल्स को जरूर पढ़ लें वरना बाद में आपको परेशानी हो सकती है.

OYO होटल में जाने से पहले नए नियम जान लें

-यदि आप भी अपने लाइफ पार्टनर या बॉयफ्रेंड के साथ ओयो होटल में ठहरने वाली हैं तो कुछ नियमों का पालन जरूर करें. दरअसल, नए साल में OYO होटल के कुछ नियम बदल गए हैं. अब ये अपने होटल में आने वाले कस्टमर की पूरी डिटेल लेंगे. ऐसे में आप अपने बारे में सही चीज बताएं. नाम, पता, उम्र आदि के ओरिजनल प्रूफ रखें न की कोई फर्जी कार्ड, डॉक्यूमेंट्स.

– आप नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए कहीं दूसरी जगह जाने वाले हैं और वहां ठहरने के लिए आप कम बजट वाले ओयो होटल देख रहे हैं तो वैसे ही होटल में जाएं जिसमें ओयो वेलकम कपल्स को सेलेक्ट करने का ऑप्शन हो. अविवाहित हों या विवाहित ये फिल्टर जरूर लगाकर ऑनलाइन होटल सर्च करें.

– वैसे तो लड़कियों को इस तरह अकेले कहीं भी जाने से बचना चाहिए, खासकर न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने वह भी घर से दूर. जाती भी हैं तो अपने सभी महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि अपने पास जरूर लिख कर रखें.

-किसी ऐसे व्यक्ति के साथ न जाएं जिसे देखकर लोगों को शक हो. कई बार कुछ अधेड़ उम्र के लोग छोटी उम्र की लड़कियों के साथ होटल ठहरने पहुंच जाते हैं. नए ओयो होटल रूल के अनुसार, जो भी होटल जाएगा, उसकी डिटेल लगा. इतना ही नहीं, वहां की मैनेजमेंट को जरा सा भी शक होगा तो वे पुलिस को भी कॉल करके सूचना दे सकती है.

-सुरक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार हर किसी को प्राप्त है. ऐसे में आप अपने बॉयफ्रेंड, पार्टनर के साथ किसी भी होटल में जा सकते हैं. लेकिन, इसका ये मतलब नहीं कि आप कोई भी बेहूदा हरकत करें, जिससे आजूबाजू के लोगों को परेशानी हो.

-ओयो होटल चाहे आप अकेले जाएं या फिर अपने पार्टनर, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड के साथ, वहां गैरकानूनी चीजें न लें जाएं वरना आप बुरी तरह से फंस सकते हैं. साइकोट्रोपिक सब्सटेंस जैसे कैफेन, नोकटीन, ड्रग्स, एल्कोहल या फिर चाकू, छुरी, बंदूक आदि न ले जाएं. इससे सामने वालों का आप पर शक बढ़ेगा.

– आप किसी भी होटल में कमरा बुक करें, अपने कपड़े शालिन रखें जिसमें आप देखने में सभ्य लगें. अपने साथ जरूरी कार्ड जैसे आई डी प्रूफ, आधार कार्ड, पैन कार्ड सब रख लें.

– होटल में देर रात तक शोर-शराबा ना करें. इससे दूसरे कमरे में रुके लोगों को भी परेशानी होगी. हर रूल्स जो आपको बताए जाएं, उसे सही से फॉलो करें. महिलाएं यदि अकेले ट्रैवल कर रही हैं कहीं तो होटल का चुनाव सोच-समझकर ही करें. बजट के चक्कर में किसी सस्ते होटल में ना रुकें. यह आपके लिए असुरक्षित हो सकता है. किसी अच्छे जगह पर बने 3 या 5 सितारा होटल में रूम लें या बुकिंग कराएं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Expressway Hotels, Five Star Hotel, New Year Celebration, Safety Tips, Tour and Travels, Travel Rules, Women Safety



Source link

x