न कोई बिजनेस… न कोई बड़ा धंधा, 22 साल की उम्र में 35 लाख कमा रहा काॅलेज ड्रापआउट, अशनीर हो गए फैन
नई दिल्ली. हाल ही में एक पॉडकास्ट में, 22 वर्षीय बेंगलुरु स्थित यूट्यूबर ईशान शर्मा ने अपनी इनकम के बारे में कुछ ऐसी बात कही जिसे सुनकर सब हैरान रह गए. बता दें कि इस पाॅडकास्ट में गेस्ट के तौर पर अशनीर ग्रोवर, आशीष महापात्रा, सार्थक आहूजा और संजीव बिखचंदानी शामिल थे. यूट्यूबर ईशान शर्मा बिट्स गोवा (BITS Goa) से ड्रॉपआउट हैं.
पाॅडकास्ट के दौरान शर्मा ने दावा किया कि पिछले महीने उन्होंने 35 लाख रुपये कमाए. यह जावकर पैनल में मौजूद सभी गेस्ट हैरान रह गए. वहीं बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर भी चौंक गए और कमेंट करते हुए बताया की वह उसकी उम्र में कितना कमाते थे. पैनल में शामिल अन्य गेस्ट ने भी अपनी पहली कमाई के बारे में जानकारी साझा की. शर्मा ने अपने दृष्टिकोण के बारे में विस्तार से बताया कि उनकी यह कमाई उन्हें किसी बड़े बिजनेस के बारे में सोचने से रोक रही है. इसपर अशनीर ग्रोवर ने चुटकी लेते हुए कहा, “तू यहां बैठना चाहिए, हमको पूछना चाहिए.”
22 की उम्र में कितना कमाते थे अशनीर?
ग्रोवर ने बताया कि जब वह 22 साल के थे, तब उनकी कमाई कुछ भी नहीं थी, जबकि शर्मा की मौजूदा कमाई इससे बिल्कुल अलग है. आशीष मोहपात्रा ने बताया कि उसी उम्र में उनकी मासिक आय 35,000 रुपये थी, जबकि सार्थक आहूजा और संजीव बिखचंदानी ने बताया कि 22 साल की उम्र में उनकी मासिक इनकम 5,000 रुपये और 1,500 रुपये थी.
Shocking Reaction of Ashneer Grover and Sanjeev Bikchandani After Knowing Ishaan Makes Over ₹35 Lakhs a Month
This is Excellent, Commendable at His Age pic.twitter.com/BCmO60Vgl9
— Ravisutanjani (@Ravisutanjani) July 17, 2024