न साइन और न ही सबूत, शेख हसीना के प्रत्‍यर्पण पर बांग्‍लादेश ने बोला झूठ, भारत को भेजा फर्जी नोट?



Sheikh Hasina Extradition 2024 12 17cd665f00f58e42a44d8d6b69ba1b5f न साइन और न ही सबूत, शेख हसीना के प्रत्‍यर्पण पर बांग्‍लादेश ने बोला झूठ, भारत को भेजा फर्जी नोट?

बांग्‍लादेश के नेताओं ने दावा क‍िया क‍ि उसने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्‍यर्पण के ल‍िए भारत को एक नोट भेजा है. इसमें शेख हसीना को तुरंत बांग्‍लादेश भेजने की मांग की गई. बांग्‍लादेश सरकार ने इसका खूब ढोल पीटा. भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्‍ट‍ि की कि उन्‍हें बांग्‍लादेश की ओर से एक आग्रह क‍िया गया है. लेकिन विदेश मंत्रालय ने इसके आगे कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. लेकिन विदेशी मामलों के एक्‍सपर्ट ने जो बातें बताई हैं, उससे लग रहा क‍ि बांग्‍लादेश ने शेख हसीना के प्रत्‍यर्पण पर झूठी जानकारी दी. जो दस्‍तावेज सौंपे गए हैं, उन पर न कोई साइन है और न ही कोई सबूत है.

विदेशी मामलों के जानकार ब्रम्‍हा चेलानी ने सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर लिखा, बांग्‍लादेश ने भारत के साथ एक सामान्‍य अनुरोध क‍िया है. आमतौर पर जो डिप्‍लोमैटिक नोट होता है, उसमें थर्ड पार्टी को संबोध‍ित क‍िया जाता है. लेकिन इसमें न तो क‍िसी का हस्‍ताक्षर है और नही कोई खास जानकारी. इससे साफ है क‍ि बांग्लादेश ने अब तक कोई औपचारिक प्रत्यर्पण अनुरोध नहीं भेजा है.





Source link

x