‘न सीवर, न पीने का पानी, न कूड़े की सफाई’: LG के पोस्ट पर अरविंद केजरीवाल का आया जवाब
नई दिल्ली:
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने दिल्ली में पीने के पानी की कमी, सीवरों के खस्ताहाल का मुद्दा उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “गलियों और रास्तों पर जमा बदबूदार पानी बरसात का नहीं है, उफनते सीवरों का है. अपनी समस्याओं और हृदय विदारक कष्टों को बयां करती महिलाएं दिल्ली की हैं, किसी और प्रदेश या देश की नहीं. राजधानी में लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन को कल फिर से देखना बेहद निराशाजनक और परेशान करने वाला रहा. बुराड़ी, किराड़ी, कलंदर कॉलोनी, संगम विहार, मुंडका और गोकुलपुरी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भी पहले यही हालात दिखे थे. स्थानीय निवासियों के लगातार अनुरोध के बाद कल दक्षिण दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा का क्षेत्रीय सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ दौरा किया.”
संलग्न video देखिए!
गलियों और रास्तों पर जमा बदबूदार पानी बरसात का नहीं है, उफनते सीवरों का है।अपनी समस्याओं और हृदय विदारक कष्टों को बयां करती महिलाएं दिल्ली की हैं, किसी और प्रदेश या देश की नहीं।।
राजधानी में लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन को कल फिर से देखना बेहद… pic.twitter.com/T5GDXf7oYr
— LG Delhi (@LtGovDelhi) December 22, 2024
पानी बाल्टियों में ढोने को मजबूर महिलाएं
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “इन क्षेत्रों में भी अन्य इलाकों की तरह बुनियादी नागरिक सुविधाओं और सेवाओं का घोर अभाव है. नालियों की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे संकरी गलियां लगातार गाद और गंदे पानी से भरी रहती है. सड़कों का नामोनिशान नहीं है. बिजली की आपूर्ति बेहद अनिश्चित है. पीने के पानी की भारी कमी है, जिससे महिलाएं 7-8 दिन में एक बार आने वाले टैंकर से पानी बाल्टियों में ढोने को मजबूर हैं. क्षेत्रवासियों ने बिजली की अपर्याप्त आपूर्ति, अनियमित जल वितरण, रास्तों पर कचरे के ढेर की समस्या और साफ-सफाई की पूरी तरह से कमी को लेकर अपनी समस्याएं बताई. बड़ी संख्या में निवासियों ने रोजाना 8-10 घंटे तक बिजली कटौती की शिकायत की और दिल्ली सरकार के फ्री बिजली देने के दावों के विपरीत भारी भरकम बिजली बिल दिखाए.”
उन्होंने आगे लिखा, “साथ गए एमसीडी, डीयूएसआईबी और आई एंड एफसी विभाग के अधिकारियों से इन गंभीर मुद्दों को तत्काल हल करने के सुझाव दिए. यह बेहद जरूरी है कि हम इन निवासियों को कम से कम मौलिक सुविधाएं तो मुहैया कराएं. लोगों को आश्वासन दिया है कि सफाई अभियान कल से शुरू होगा और मैं स्वयं इन प्रयासों की प्रगति की निगरानी करूंगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि निवासियों को गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए कम से कम मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हों.
“मैं पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के संबंधित मंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे इन क्षेत्रों का दौरा करें और खुद इन नारकीय परिस्थितियों को देखें. उन्हें इस दयनीय स्थिति को सुधारने के तुरंत कदम उठाने चाहिए. आइए एक साथ आएं और दिल्ली को फिर से महान बनाएं.
वह कमियां बताएं, हम उन्हें दूर करेंगे:केजरीवाल
उपराज्यपाल के सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, “मैं उपराज्यपाल का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने जो भी कमियां बताई हैं, हम उन्हें दूर करेंगे. वह नांगलोई-मुंडका रोड पर गए और वहां गड्ढे दिखाए, हम उस सड़क को ठीक करवा रहे हैं. आज उन्होंने जिन इलाकों का दौरा किया, हम उन्हें साफ करवाएंगे. मैं उनसे आग्रह करता हूं कि वह कमियां बताएं, हम उन्हें दूर करेंगे.”
य़े भी पढ़ें- मच्छर मारने वाली अगरबत्ती से लगी आग से दो बच्चों की हुई मौत