पंजाब ने बिगाड़ा चेन्नई का खेल, प्लेऑफ की रेस में फंस गई CSK, धोनी पहली बार हुए आउट – News18 हिंदी


नई दिल्ली. पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा दिया है. पंजाब की टीम ने सीएसके को उसके घर चेन्नई में 7 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स ने आईपीएल प्लेऑफ की रेस को और दिलचस्प बना दिया है. पंजाब किंग्स इस जीत से पॉइंट टेबल में गुजरात टाइटंस को पीछे छोड़ छठे स्थान पर पहुंच गई है. उसके 10 मैचों से 8 अंक हो गए हैं. यानी वह प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.

चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच बुधवार को आईपीएल 2024 का 49वां मुकाबला खेला गया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 7 विकेट पर 162 रन बनाए. उसकी ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे अधिक 62 रन (48 गेंद) बनाए. अजिंक्य रहाणे ने 29 रन (24 गेंद) का योगदान दिया. समीर रिजवी ने 23 गेंद पर 21, मोई अली ने 9 गेंद पर 15 और एमएस धोनी ने 11 गेंद पर 14 रन बनाए.

पाकिस्तान क्रिकेट अजीब संकट में, नहीं कर पाया टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, जानें अब क्या होगा

5 बैटर मिलकर नहीं बना पाए 20 रन, T20 वर्ल्ड कप टीम के भारतीय दिग्गज फ्लॉप, पंड्या-शिवम दुबे का ‘गोल्डन डक’

धोनी टूर्नामेंट में पहली बार आउट
पंजाब किंग्स के लिए राहुल चाहर और हरप्रीत बरार ने बेहतरीन गेंदबाजी की. इन दोनों ने 2-2 विकेट झटके. राहुल ने 4 ओवर के स्पेल में 16 रन खर्च किए. हरप्रीत के 4 ओवर में 17 रन बने. एमएस धोनी इस मैच की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए. यह आईपीएल 2024 में पहला मौका है, जब धोनी ने अपना विकेट गंवाया.

पंजाब के विदेशी बैटर्स ने बनाए रन
पंजाब किंग्स के लिए अगर गेंदबाजी में भारतीय स्पिनरों ने कमाल किया तो बैटिंग में विदशी खिलाड़ियों के जॉनी बेयरस्टो, रिली रॉसो और सैम करेन ने मोर्चा संभाला. बेयरस्टो ने 30 गेंद पर 46 और रिली रॉसो ने 23 गेंद पर 43 रन बनाए. कप्तान सैम करेन ने 20 गेंद पर 26 रन की नाबाद पारी खेली. शशांक सिंह (25 नाबाद) टीम के चौथे टॉप स्कोरर रहे. पंजाब ने यह मैच 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत लिया.

चेन्नई की राह हुई मुश्किल
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए यह हार दर्द देने वाली रही. हालांकि, इस हार के बाद भी पॉइंट टेबल में वह चौथे नंबर पर ही है. लेकिन पहले वह 9 मैच में 5 जीत-4 हार के साथ चौथे नंबर पर थी. अब वह टूर्नामेंट में 5 मैच हार चुकी है. दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 9 मैच में ही 10 अंक हासिल कर चुकी है. यानी उसके पास चेन्नई सुपरकिंग्स से अब एक मैच ज्यादा है और अंक बराबर हैं. दिल्ली कैपिटल्स के भी 10 अंक (11 मैच) हैं. यानी चेन्नई सुपरकिंग्स को अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए ज्यादा कड़ी चुनौती मिलने वाली है.

IPL Orange Cap: 44 गेंद में बनाई सुस्त फिफ्टी, विराट कोहली से फिर भी छीन ली ऑरेंज कैप…

आईपीएल पॉइंट टेबल मे अब राजस्थान रॉयल्स के 16, कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के 12-12 अंक हैं. ये तीनों टीमें अधिकतम 20 या इससे अधिक अंक तक हासिल कर सकती हैं. पांचवें नंबर पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद भी अधिकतम 20 अंक तक पहुंच सकती है. जबकि चेन्नई अगर बाकी बचे सारे मैच जीते तो भी 18 अंक से आगे नहीं बढ़ पाएगी. इसीलिए उसकी चुनौती बढ़ गई है.

Tags: Chennai super kings, IPL 2024, IPL Playoff, Punjab Kings



Source link

x