पटना की यह जगह मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए है खास, रविवार को उमड़ती है भीड़, जाने लोकेशन



3354053 HYP 0 FEATUREIMG 20230814 183638 पटना की यह जगह मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए है खास, रविवार को उमड़ती है भीड़, जाने लोकेशन

उधव कृष्ण/पटना. लोग अक्सर शांति पाने के लिए अच्छी जगह की तलाश में रहते हैं. कई लोग छुट्टियों में पहाड़ों या समुद्र की ओर रुख करते हैं. जहां उन्हें शांति का अनुभव भी होता है. पर अगर आप राजधानी पटना में हैं और अपने व्यस्त दिनचर्या में से थोड़े समय के लिए शांति का अनुभव करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, क्योंकि पटना में गंगा किनारे से अच्छी जगह भला और क्या हो सकती है. तो इस खबर में हम आपको राजधानी पटना में ही स्थित एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको शांति मिल सकती है.

नए बने गंगा पाथ-वे पर खाजेकलां घाट के ठीक बगल में टेढ़ी घाट स्थित है. यहां सुबह शाम लोगों का आना होता है. स्थानीय लोगों की माने तो हर उम्र वर्ग के लोग यहां आकर समय व्यतीत करते हैं. युवा जहां गंगा पाथ-वे पर दौड़ लगाने के बाद यहां सुस्ताने और बैठने आते हैं, तो बुजुर्ग लोग इस जगह पर योग और व्यायाम करते दिखाई पड़ते हैं. सुबह और शाम यहां लोगों की भीड़ देखने को मिलती है.


आराम कुर्सियों की भी है व्यवस्था
टेढ़ी घाट के स्थानीय उमेश कुमार बताते हैं कि मोहल्ले के ही समाजसेवी सज्जन ठाकुर व अन्य लोगों की पहल पर इस घाट के सौंदर्यकरण का कार्य निगम द्वारा किया गया है. वे आगे बताते हैं कि यहां 10 से अधिक पत्थर की आराम कुर्सियां भी लगाई गई हैं. पेड़ की छांव में यहां लोग आकर विश्राम करते हुए गंगा की अविरल धारा को देखते हैं. इससे असीम शांति का अनुभव भी होता है.

लगाए गए हैं सैकड़ों पेड़
पटना सिटी टेढ़ी घाट के स्थानीय लक्ष्मीकांत झा ने बताया कि यहां प्रशासन द्वारा सैकड़ों पेड़ भी लगाए गए हैं. मोहल्ले वासी इन पेड़ पौधों की देखरेख भी करते हैं. उन्होंने आगे बताया कि गंगा का जल स्तर बढ़ने से घाट का सौंदर्य दुगुना हो गया है. हालांकि, पानी ऊपर आने से कई पेड़ गंगा में समा कर नष्ट भी हो गए हैं. एक अन्य बुजुर्ग ने बताया कि इस जगह पर पांच-दस किलोमीटर दूर से भी लोग पहुंचते हैं. खासकर रविवार को यहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है.

.

FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 23:50 IST



Source link

x