पटना-पुरी स्पेशल समेत इन ट्रेनों के परिचालन में हुआ विस्तार, अब इस दिन तक होगा परिचालन-The operation of these special trains including Patna-Puri special has been expanded, now it will operate till this day.


पटना. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना से पुरी, बरौनी से ग्वालियर के बीच और पटना के रास्ते हावड़ा, आसनसोल, मालदा टाउन से जयपुर के खातीपुरा के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए इनके परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. अब इन ट्रेनों का परिचालन सितंबर तक किया जायेगा.

यह है ट्रेनों की लिस्ट
गाड़ी सं. 08439 पुरी-पटना स्पेशल अब 28 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाई जायेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 08440 पटना-पुरी स्पेशल अब 29 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलाई जायेगी.

गाड़ी सं. 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल अब 31 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को चलायी जायेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल अब 01 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को चलायी जायेगी.

किउल-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन जिनकेे परिचालन अवधि में विस्‍तार किया गया है.

गाड़ी सं. 03007 हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल अब 28 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलायी जायेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 03008 खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा स्पेशल अब 30 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलायी जायेगी.

गाड़ी सं. 03509 आसनसोल-खातीपुरा स्पेशल अब 30 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलायी जायेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 03510 खातीपुरा-आसनसोल स्पेशल अब 31 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को चलायी जायेगी.

गाड़ी सं. 03409 मालदा टाउन-खातीपुरा स्पेशल अब 25 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को चलायी जायेगी. गाड़ी सं. 03410 खातीपुरा-मालदा टाउन स्पेशल अब 26 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जायेगी.



Source link

x