पटना से प्रयागराज के बीच बस सेवा शुरू, आसान होगा महाकुंभ का सफर, जानें टाइमिंग, रूट-किराया – bus service started from patna to prayagraj by bihar rajya path parivahan nigam for maha kumbh 2025 check fare route map
Last Updated:
Patna to Prayagraj Bus Timing : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने महाकुंभ को देखते हुए पटना से प्रयागराज के बीच शुक्रवार से दो बसों का परिचालन शुरू किया है. दोनों बसों का परिचालन 28 फरवरी तक होगा.
हाइलाइट्स
- पटना से प्रयागराज के बीच बस सेवा शुरू हुई.
- बस सेवा 31 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगी.
- बस का किराया 550 रुपये प्रति यात्री है.
पटना. पटना से प्रयागराज के बीच शुक्रवार से दो बसों का परिचालन शुरू किया गया है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के यह सुविधा शुरू की गई है. दोनों बसें प्रतिदिन पटना-प्रयागराज-पटना के बीच चलेंगी. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने
यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 31 जनवरी से पटना-प्रयागराज-पटना के लिए बस की सुविधा 28 फरवरी तक होगी. नई बस सेवा दोनों शहरों के बीच यात्रा को आसान बनाते हुए यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा प्रदान करेगी.
पटना से रात में खुलेगी बस
पटना से प्रयागराज के लिए बस बांकीपुर बस स्टैंड गांधी मैदान से रात में साढ़े आठ बजे खुलेगी. अगले दिन सुबह 4 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. परिवहन निगम की बस आरा, मोहनियां वाराणसी होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी. प्रयागराज से रात्रि 10 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे पटना पहुंचेगी.
देना होगा इतना किराया
पटना से प्रयागराज के बीच चलने वाली इस बस का किराया 550 रुपये प्रति यात्री तय किया गया है. जो यात्री प्रयागराज की यात्रा करना चाहते हैं, वो टिकट की बुकिंग बांकीपुर, बस स्टैंड के काउंटर पर करा सकेंगे. बस टिकट बुकिंग से संबंधित और जानकारी के लिए 9576270194 और 8294042679 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.
एक ही बार दोनों तरफ की टिकट बुक करा सकेंगे श्रद्धालु
महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु पटना से ही प्रयागराज आने-जाने का टिकट बुक करा सकेंगे. परिवहन विभाग की ओर से यह सुविधा प्रदान की गई है. दोनों बसें नॉन-एसी होंगी. दोनों बसों में यात्रियों के लिए 42 सीटें उपलब्ध हैं. श्रद्धालु आराम से बिना किसी परेशानी के पटना से प्रयागराज जाकर महाकुंभ में आस्था का डुबकी लगा सकेंगे.
Patna,Patna,Bihar
January 31, 2025, 22:02 IST