पड़ोसी देश से सामने आया बेवकूफी-भरा वीडियो, पेट्रोल पंप पर ऐसी लापरवाही, बन सकते थे आग का गोला!



pakistan petrol pump 2024 12 35cc265114bc49a43248a517fdefd62f पड़ोसी देश से सामने आया बेवकूफी-भरा वीडियो, पेट्रोल पंप पर ऐसी लापरवाही, बन सकते थे आग का गोला!

जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया. गैस से भरी गाड़ी में ऐसा धमाका हुआ, जिसने कई लोगों की जिंदगियां निगल ली. ऐसा खौफनाक मंजर देखने को मिला, जिसे शायद कभी भुला नहीं जा सकेगा. कुछ लाशें तो ऐसी जली कि राख बन गई. लोग अपनों की तलाश में गाड़ियों के नीचे मौजूद राख को खंगालते नजर आए. इस खौफनाक हादसे ने पूरी दुनिया को हैरान करके रख दिया.

लेकिन ऐसा लगता है कि पाकिस्तान ने इस हादसे से कोई सबक नहीं लिया है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के एक पेट्रोल पंप से सामने आए वीडियो को देख ऐसा ही कहा जा सकता है. जहां पेट्रोल पंप के पास लोगों को मोबाइल का इस्तेमाल करने से भी मना किया जाता है, वहीं यहां तो पेट्रोल पंप कर्मी वहीं आग जला कर खुद को गर्म करते नजर आए. इतना ही नहीं, इसी के नजदीक एक टैंकर भी था, जिसने ज्वलनशील पदार्थ मौजूद था.

बन सकते थे आग का गोला
जयपुर हादसे के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. कमेंट बॉक्स से पता चला कि ये वीडियो पाकिस्तान का है. इसमें लोग बड़ी लापरवाही से पंप में ही आग सेंकते नजर आए. ठंडी से बचने के लिए उन्हें पंप में ही आग लगाकर कुर्सियों पर आराम करते देखा गया. साथ ही वीडियो बनाने वाले ने ये भी दिखाया कि वहीं पर एक टैंकर भी खड़ा था, जिसमें गैस भरी हुई थी. यानी थोड़ी सी भी लापरवाही से वहां बड़ा हादसा हो सकता था. ना सिर्फ वहां मौजूद लोग आग का गोला बन जाते, बल्कि आसपास के लोगों को भी काफी नुकसान हो सकता था.





Source link

x