पति के मरते ही मन ही मन खुश हुई महिला, पुलिस जांच के बाद मिला ऐसा सरप्राइज, छलक पड़े पत्नी के आंसू
देवास. एमपी के देवास से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक महिला ने अपने जीजा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी. पति के मरते ही महिला मन ही मन काफी खुश थी. आखिरकार वह अपने प्लान में कामयाब भी हुई. क्योंकि किसी को उस पर जरा भी शक नहीं हुआ. इधर पुलिस हत्या के पीछे की वजह जानने में लगी हुई थी और पूरी टीम एक- एक पहलू पर जांच कर रही थी. इतने में तभी जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी और उसके जीजा पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने महिला को ऐसा सरप्राइज दिया कि सुनते ही उसकी बत्ती गुल हो गई और रोने लगी. पुलिस ने तुरंत महिला और उसके जीजा को पकड़ लिया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, पीपलरावा के बालोन में खेत पर लोकेंद्र सिंह नामक युवक की लाश मिली थी. जांच में पता चला कि पत्नी किरण ने खुद अपने जीजा गजेंद्र सिंह के साथ मिलकर पति लोकेंद्र की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में जांच के बाद पुलिस ने 3 आरोपी गिरफ्तार किए हैं. साथ ही अन्य बिन्दुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है. एसपी पुनीत गहलोद ने बताया कि 20 नवम्बर रात से लोकेंद्र गयाब था. खेत से घर नहीं आने पर जब खेत पर तलाशा तो उसकी लाश पड़ी मिली थी. शंका होने पर संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने अपराध कबूला है.
ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर युवक खेलता था लूडो, आए-दिन करता था सफर, GRP ने पकड़ा तो खुला राज
दरअसल, पीपलरांवा में रहने वाले युवक लोकेंद्र सिंह की एक साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद युवक पत्नी को प्रताड़ित करने लगा. जिससे तंग आकर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया और 20 नवम्बर की रात अपने जीजा के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पूरे घटनाक्रम में पुलिस को पत्नी और पत्नी के जीजा की बातें संदिग्ध लगी. जिसके बाद पुलिस ने किरण और अन्य को गिरफ्तार किया.
ट्रेन में गंदे कपड़े पहनकर 2 युवक करते थे सफर, झट-फट कमाते थे लाखों, तरीका जान दंग रह गई पुलिस
पुलिस के अनुसार, दिनांक 21.11.2024 को सुबह चौकी प्रभारी बालोन हिमांशु पाण्डे को ग्राम मुण्डला के चौकीदार से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 20.11.2024 की रात 10.00 बजे के करीब लोकेन्द्र सिंह पिता अन्तर सिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी ग्राम मुण्डला दांगी का खेत पर अकेला पानी फेरने के लिये गया था. सुबह 04.00 बजे तक जब वापस नहीं आया तो लोकेन्द्र सिंह की मां भंवरबाई ने अपने पड़ोसी रिश्तेदार धनसिंह को बुलाया और बताया की लोकेन्द्रसिंह अभी तक घर पर नहीं आया है, मोबाईल भी बन्द आ रहा है.
कंधे पर बैग टांगकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने पूछा- कौन हो तुम? सच जान अफसरों में मचा हड़कंप
भंवरबाई और धनसिंह राजपूत दोनों खेत पर गये, तो देखा कि लाखन सिंह राजपूत के खेत में लोकेन्द्र सिंह की लाश पड़ी हुई थी और गले में चोट के निशान थे. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पीपलरवां कमल सिंह गेहलोत एवं चौकी प्रभारी बालोन तत्काल मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे. साथ ही घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी. जिस पर थाना पीपलरावां में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 416/2024 धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी (सोनकच्छ) दीपा माण्डवे के निर्देशन में 2 विशेष टीमों का गठन किया गया. पुलिस जांच में घटना में प्रयुक्त बाईक 2 मोबाइल फोन बरामद किये गए. गिरफ्तार आरोपियों में गजेन्द्र सिंह पिता अनार सिंह डोडिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम खड़ी डोडिया थाना अवन्तिपुर बडौदिया जिला शाजापुर, सिद्धू पिता बापुलाल उम्र 36 साल निवासी ग्राम खडी डोडिया थाना अवन्तिपुर बडौदिया जिला शाजापुर, किरण पति स्व.लोकेन्द्र सिंह उम्र 22 साल निवासी मुंडलादांगी थाना पीपलरवां जिला देवास शामिल है.
Tags: Dewas News, Mp news
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 19:46 IST