पति गया था कमाने, भांजे पर आया मामी का दिल, प्यार में पार की सारी हदें, फिर जो हुआ, कांप गए परिजन – mami fells in love with real nephew insanely killed her 2 daughters after having physical relations at night in purnia bihar Surprisingly know reason
पूर्णिया. पूर्णिया में एक कलयुगी मां ने अपने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर अवैध संबंध के कारण अपनी ही दो मासूम बेटियों की हत्या कर दी. आरोपी प्रेमी की भी संदेहास्पद मौत हो गई. घटना अमौर थाना के आमगाछी पंचायत के बलवा टोली की है. पुलिस ने आरोपी मां और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी मां नाजरीन ने अपना अपराध स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि उसका अपने ही 16 वर्षीय भांजे के साथ पिछले तीन माह से अवैध संबंध था. उसके पति मोहम्मद अख्तर पंजाब में मजदूरी करते हैं. बीती रात उसके प्रेमी ने उसे अपने पास बुलाया. दोनों एक साथ सोए और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बना. इसके बाद दोनों ने मिलकर दो बेटियों की हत्या कर दी.
हत्या करने के बाद उसका भांजा प्रेमी घबरा गया. डर से उसकी मौत हो गई. वहीं आमगाछी पंचायत के मुखिया सनोवर आलम ने कहा कि इस घर में दो बेटी समेत उसके प्रेमी की हत्या हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि घटना के पीछे अवैध संबंध है. मामी और भांजा के बीच अवैध संबंध था. इसी कारण मां ने ही अपने प्रेमी भांजा के साथ मिलकर दोनों बेटियों की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने सभी आरोपी को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
आरोपी महिला नाजरीन ने बताया, ‘मेरा अपने ही भांजे से पिछले दो तीन साल से प्रेम-प्रसंग था. पति पंजाब में मजदूरी करता है. मैंने ही अपनी बच्चियों की हत्या की है.’
वहीं बायसी के एसडीपीओ आदित्य कुमार ने कहा कि अवैध संबंध में मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दोनों बेटी की हत्या की है. प्रेमी का भी शव मिला है. आरोपी मां और उसके देवर को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 17:25 IST