पति ने दिया तलाक, फिर करवाया हलाला, नहीं रखा साथ में, कर ली दूसरी शादी, महिला पहुंची थाने


मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक महिला के साथ तीन तलाक के बाद हलाला का सनसनीखेज मामला सामने आया है. परेशान होकर पीड़ित महिला ने कानून का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल, बुधवार को एक महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आलाधिकारियों को एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि एक साल पहले उसके पति वसीम ने कुवैत से फोन पर उसे तीन तलाक देकर खुद से जुदा कर दिया था. पीड़ित अपने मायके रह रही थी. पीड़ित महिला का आरोप है कि तीन महीने पहले विदेश से आने के बाद उसके पति ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपने मामा के लड़के शाहरूम के साथ उसका जबरन हलाला भी कराया था. बावजूद इसके पीड़िता को उसके ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया.

पीड़ित महिला का निकाह 15 वर्ष पूर्व चरथावल थाना क्षेत्र के पावटी गांव निवासी वसीम पुत्र नसीम के साथ हुआ था. पीड़ित महिला के तीन बच्चे भी हैं. मामूली बात को लेकर एक साल पूर्व कुवैत से उसके पति ने फोन कर पीड़िता को तीन तलाक दे दिया था. पति के विदेश से आने पर पीड़ित महिला का उसके ससुरालयों द्वारा जबरन हलाला भी कराया गया था. इस सबसे परेशान होकर महिला ने अपने पति और ससुरालियों की शिकायत अब आलाधिकारियों से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

पुलिस ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित महिला का आरोप है कि ‘मेरे पति विदेश में गए हुए थे. मेरी शादी को 15 साल हो गए हैं. मेरी शादी वसीम से पावटी गांव में हुई थी. फिर पति विदेश चले गए. वहां से उन्होंने फोन पर ही तलाक  दिया. तलाक देने के बाद फिर वे घर आ गए. फिर मुझे वह कहने लगे कि हलाला कर जब मैं तुझे रखूंगा, जबरदस्ती हलाल करवाया. सबने मिलके जबरदस्ती शाहरुख से हलाला करवाया. मैने हलाला भी कर लिया कि अपने बच्चों में ही रह लूंगी. मैं गैर मर्द के पास गई, फिर भी उन्होंने कुछ भी ना समझा. कहने लगे मैं काम पर जा रहा हूं. फिर तुम्हें मैं लेने के लिए आऊंगा. फिर मैंने फोन किया तो वह कहने लगे मैं नहीं आ रहा और मुझे फोन मत किया करो. तुम्हारा कोई मतलब नहीं है. अब मैंने दूसरी शादी कर ली है. अब में दूसरी को ही रखूंगा.’ पीड़िता ने कहा, ‘मैं घर चाहती हूं और अपने बच्चों में रहना चाहती हूं. मेरे तीन बच्चे हैं दो लड़के और एक लड़की. एक लड़का और एक लड़की तो अपनी दादी के पास है, एक लड़का मेरे पास भाग आया. मुझे बहुत नफरत आती है. मैं कार्रवाई चाहती हूं.’

वहीं, सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया ‘सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमे गांव कुटेसरा थाना चरथावल के रहने वाली एक महिला के द्वारा एक आरोप लगाया जा रहा है कि 15 वर्ष पूर्व गांव पावटी के एक व्यक्ति से उसकी शादी हुई थी. वह विदेश में रह रहा था. विदेश में रहते वक्त ही उसने फोन पर इस महिला को तीन तलाक दे दिया और अपने ही रिश्तेदारों से हलाला भी कराया तथा दूसरी शादी भी कर ली. इस वीडियो पर तत्काल संज्ञा ले लिया गया है. चरथावल पुलिस के द्वारा महिला से भी वार्ता की जा रही है. शीघ्र ही आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा .’

Tags: Muzaffarnagar news, UP news



Source link

x