पति रहता था बाहर, पत्‍नी ने करती थी सारी हदें पार, उस दिन भी प्रेमी को बुलाया, फिर…



1murder 2025 01 f7e02f0f3cb81f64ce9010dc1fea8b70 पति रहता था बाहर, पत्‍नी ने करती थी सारी हदें पार, उस दिन भी प्रेमी को बुलाया, फिर...

मुंगेर. अपने परिवार का लालन-पालन करने के लिए शहर से बाहर रहकर काम करने वाले शख्‍स निरंजन कुमार की पत्‍नी मधु कुमारी का प्रेम प्रसंग असरगंज थाना क्षेत्र के सादपुर निवासी ब्रह्मदेव साह के 21 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार से चल रहा था. दोनों फोन पर घंटों बात करते थे. मधु कुमारी फोन करके रौशन को बुलाती थी. पति की गैर मौजूदगी में दोनों मिलते थे. इस बात की भनक निरंजन कुमार को थी. इस बार जब निरंजन मुंगेर आया तो वह पूरी तैयारी से था.

मुंगेर एसपी सैय्यद इमरान मसूद ने बताया कि वह बुलाती थी तो युवक खुशी-खुशी पहुंच जाता था. ये सिलसिला चल रहा था तो पति ने पत्‍नी पर दबाव डाला कि वह रौशन को बुलाए. इस पर पत्‍नी ने रौशन को फोन करके मिलने बुलाया. रौशन भी हमेशा की तरह मधु कुमारी के पास चला आया था. इसके बाद से रौशन कुमार लापता था. उसके पिता ने 21 दिसंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया था कि उनका बेटा 16 दिसंबर से लापता है, सभी जगह उसकी तलाश कर ली है. इसी बीच 29 दिसम्बर को रामनगर थाना क्षेत्र के बनरघर पहाड़ी से एक गुमशुदा व्यक्ति का शव मिला था.

शादीशुदा महिला से प्रेम करता था रौशन
इस मामले में मुंगेर एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि शादीशुदा महिला से प्रेम करना युवक की हत्या का कारण बन गया. महिला और उसके पति ने षडयंत्र रचते हुए रौशन की हत्या कर दी और फिर उसके शव को पहाड़ पर जाकर फेंक दिया. अब पुलिस ने मधु कुमारी को अरेस्‍ट कर लिया है जबकि उसके पति निरंजन कुमार और हत्‍या करने में शामिल अन्‍य लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस जगह जगह पर छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: पटवारी ने सबके सामने रिश्‍वत ली, फिर गायब हो गए नोट, हैरान रह गई पुलिस

ये भी पढ़ें: नए साल के पहले दिन कुंए से बाइक के साथ निकला ऐसा कुछ, मचा कोहराम

बनरघर की पहाड़ी से मिला शव, पुलिस जांच में मधु कुमारी हुईं अरेस्‍ट
29 दिसम्बर को रामनगर थाना क्षेत्र के बनरघर पहाड़ी से एक गुमशुदा व्यक्ति का शव मिला था. उसके बारे में जांच पड़ताल करने के बाद पता चला कि ये शव गुमशुदा व्यक्ति रौशन कुमार का है जिसका हाथ पैर बंधा था. मृतक के शरीर पर उसके साथ मार पीट किए जाने के कई निशान भी मिले थे. इसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान और डॉग स्क्वायड कि मदद से मामले पर से पर्दा उठाते हुए विवाहित महिला मधु कुमारी को गिरफ्तार किया है और उसके पति कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Tags: Big crime, Bihar News, Brutal Murder, Crime News, Cruel murder, Munger news, Murder case



Source link

x