पत्नी से नाराज होकर पति पहुंचा रेलवे स्टेशन, लगा दी ट्रेन के आगे छलांग, फिर हुआ कुछ ऐसा चमत्कार कि बच गया
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. धौलपुर शहर में एक शख्स अपनी पत्नी से कहासुनी हो जाने के बाद इस कदर नाराज हो गया कि वह जान देने पर तुल गया. गुस्से में लाल पीला होकर यह पति जान देने के लिए घर से निकलकर रेलवे स्टेशन पहुंच गया. वहां उसने मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी. यह देखकर वहां मौजूद लोग सन्न रह गए. लेकिन वह शख्स गाड़ी से टकराकर पटरियों के बीच सीधा गिर गया. उसके बाद पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई. लोगों ने उसे जाकर देखा तो वह जिंदा था. उसके कुछ चोटें आईं थी. बाद में रेलवे पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस के अनुसार ह मामला धौलपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके के जेल फाटक के पास का है. वहां गुरुवार को दोपहर में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले मूलचंद कोली (40) के ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजर गई. इस हादसे में मूलचंद के कुछ चोटें आई हैं. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत में सुधार है. पुलिस ने पीड़ित के बयान ले लिए हैं.
पटरियों के बीच में गिरने के बाद वह बेहोश हो गया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मूलचंद चलती हुई मालगाड़ी के आगे सुसाइड करने की नीयत से कूदा था. लेकिन वह मालगाड़ी से टकराकर पटरियों के बीच गिर गया. पटरियों के बीच में गिरने के बाद वह बेहोश हो गया. वह बेहोशी की हालत में पटरियों के बीच पड़ा रहा और पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई. पुलिस ने उसे उठाकर अस्पताल में पहुंचाया और उसके परिजनों को सूचित किया.
किस्मत को यह मंजूर नहीं था और वह बच गया
मूलचंद ने बताया कि वह धौलपुर में पेच वाले हनुमानजी मंदिर के पास रहता है. गुरुवार को उसकी पत्नी से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी. इससे उसे गुस्सा आ गया था. उसके बाद उसने ट्रेन के आगे सुसाइड करने की कोशिश की थी. इसके लिए वह स्टेशन गया था. लेकिन किस्मत को यह मंजूर नहीं था और वह बच गया. मूलचंद के सुसाइड का यह प्रयास और उसके बचने की कहानी खासा चर्चा में है.
(डिस्क्लेमर – अगर आपके आसपास कोई शख्स डिप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का विचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोशिश कर रहा है. ऐसे में आप 9152987821 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताकि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके.)
Tags: Big news, Crime News, Suicide attempt, Train accident
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 09:43 IST