पबजी गेम से पाकिस्तान में हो रहे हमले, जानें आतंकवादी इसे कैसे कर रहे इस्तेमाल?



<p class="p1" style="text-align: justify;">पाकिस्तान के स्वात में मौजूद बन्र थाने पर आतंकी हमला हुआ<span class="s1">. </span>इस हमले की गतिविधियों का पता लगाना पाकिस्तानी अधिकारियों के लिए इसलिए भी चुनौतीपूर्ण हो गया क्योंकि आतंकियों ने इसके लिए लोकप्रिय वीडियो गेम प्लेयरअननोन बैटलग्राउंड्स<span class="s1"> (</span>पबजी<span class="s1">) </span>का उपयोग किया<span class="s1">. </span>आतंकियों ने<span class="s1"> 28 </span>अगस्त को थाने को निशाना बनाया जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे<span class="s1">. </span>वहीं इस हमले का पता लगाने में अधिकारियों के सामने हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है कि इसकी प्लानिंग के लिए आतंकियों ने पबजी का उपयोग किया है<span class="s1">. </span>ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर आतंकी इसके लिए पबजी गेम का इस्तेमाल कैसे कर रहे थे<span class="s1">?</span></p>
<p class="p2" style="text-align: justify;"><span class="s1"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="टाइटैनिक का मलबा देखने के लिए कितने पैसे करने होते हैं खर्च, जानें सबसे पहले कहां करना होता है अप्लाई" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/gk/how-much-money-has-to-be-spent-to-see-the-wreck-of-titanic-know-where-to-apply-first-2784528" target="_self">टाइटैनिक का मलबा देखने के लिए कितने पैसे करने होते हैं खर्च, जानें सबसे पहले कहां करना होता है अप्लाई</a></strong></span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>कैसे आतंकी प्लानिंग के लिए पबजी गेम का इस्तेमाल कर रहे थे<span class="s1">?</span></strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">बता दें आतंकियों ने हमले के लिए अपनी योजना बनाने के लिए इलेक्ट्रानिक निगरानी से बचने के लिए आतंकियों ने संदेश के लिए पबजी चैट रूम का इस्तेमाल किया<span class="s1">. </span>जिससे पाकिस्तानी अधिकारियों को उनकी गतिविधियों का पता लगाना मुश्किल हो गया<span class="s1">.&nbsp;</span>बता दें पाकिस्तानी अधिकारियों की मानें तो हमले की प्रैक्टिस करने के लिए आतंकी पबजी खेलते थे और एक<span class="s1">-</span>दूसरे से बातचीत के लिए चैट रूम का इस्तेमाल करते थे<span class="s1">. </span>इस कारण सुराग लगाना काफी मुश्किल हो गया था<span class="s1">.</span></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;"><strong>सीसीटीवी फुटेज की जांच</strong></p>
<p class="p1" style="text-align: justify;">हमले के बाद जिला पुलिस ने जांच शुरू की<span class="s1">. </span>हमले में शामिल आतंकियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने अलग<span class="s1">-</span>अलग कैमरों से सीसीटीवी फुटेज की गहराई से जांच की<span class="s1">. </span>स्वात के जिला पुलिस अधिकारी डा<span class="s1">. </span>जहीदुल्ला के अनुसार<span class="s1">, </span>जांचकर्ताओं ने शुरू में विस्फोट से पहले थाने के पास सीसीटीवी फुटेज में देखी गई मोटरसाइकिल पर ध्यान केंद्रित किया<span class="s1">, </span>लेकिन हमला किस तरह हुआ, यह पहचान करना काफी मुश्किल था<span class="s1">.</span></p>
<p class="p2" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="मिड टर्म में इस्तीफा देने के बाद नए सीएम को कैसे मिलती है जिम्मेदारी, जानिए कैसे होता है पावर ट्रांसफर" href="https://www.abplive.com/gk/how-the-new-cm-gets-the-responsibility-after-resigning-in-mid-term-know-how-the-power-transfer-takes-place-2785219" target="_self">मिड टर्म में इस्तीफा देने के बाद नए सीएम को कैसे मिलती है जिम्मेदारी, जानिए कैसे होता है पावर ट्रांसफर</a></strong></p>



Source link

x