परमाणु बम फटने की जगह से 20 किमी दूर हैं आप तो क्या बच सकती है जान?



<p>परमाणु बम दुनिया के सबसे घातक हथियारों में से एक है. अब तक आम इंसानों पर इस बम का इस्तेमाल दो बार हुआ है. दोनों बार ऐसी तबाही मची की पूरी दुनिया के रोंगटे खड़े हो गए. हालांकि, इसके बाद भी परमाणु शक्ति बनने की होड़ बरकरार रही और आज कई देश अपने आप को परमाणु शक्ति बना चुके हैं.</p>
<p>ऐसे में ये सवाल उठना लाज़मी है कि अगर कभी आपके आस पास कोई परमाणु बम फटा तो आप उससे कैसे बच सकते हैं. खासतौर से जब आप उस बम के फटने की जगह से 20 किलोमीटर दूर हों. चलिए आज इस खबर में हम इस पर विस्तार से बात करते हैं.</p>
<p><strong>परमाणु बम फटता है तो क्या होता है</strong></p>
<p>परमाणु बम कितना खतरनाक हो सकता है, हमें इसकी कल्पना करने की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि हमने परमाणु बम को फटते और उसके घातक परिणाम को देखा है. 6 और 9 अगस्त, दो ऐसी तारीखें हैं जिन्होंने दुनिया को एक ऐसी शक्ति का आभास कराया, जिसका मुकाबला करना और उससे बच पाना लगभग नामुमकिन है.</p>
<p>6 अगस्त 1945 को जहां जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया गया था. वहीं 9 अगस्त 1945 को जापान के नागासाकी पर परमाणु बम से हमला हुआ था. हिरोशिमा के हमले में 140,000 लोग मारे गए थे. वहीं नागासाकी के हमले में 74000 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. इसके अलावा परमाणु बम फटने के बाद जो रेडिएशन पूरे इलाके में फैला उसने कई वर्षों तक वहां के स्थानीय लोगों को बीमार किया.</p>
<p><strong>परमाणु बम कितनी दूर तक घातक होता है</strong></p>
<p>हिरोशिमा पर जिस "लिटिल बॉय" परमाणु बम से हमला किया गया था, उसकी शक्ति 12,000 से 15,000 टन टीएनटी के बराबर थी और इससे 13 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र पूरी तरह से तबाह हो गया था. अगर यह बम और बड़ा होता तो इससे होने वाली तबाही और ज्यादा दूर तक होती.</p>
<p>अब आते हैं अपने असली सवाल पर कि अगर कोई व्यक्ति परमाणु बम फटने की जगह से 20 किमी दूर है, तो क्या उसकी जान बच सकती है? अगर परमाणु बम लिटिल बॉय जितना बड़ा है तो उसकी जान बच सकती है. हालांकि, बम अगर इससे जरा सा भी बड़ा हुआ तो आपकी जान को खतरा हो सकता है.</p>
<p>ऐसी स्थिति में आपको किसी सुरक्षित स्थान पर जाना चाहिए. जैसे- परमाणु बम से बचने वाले बंकर में छिप जाएं या फिर किसी ऐसी जगह जाएं जो बेसमेंट में हो. जैसे बेसमेंट वाले मेट्रो स्टेशन या ऐसी कोई जगह. भूल कर भी किसी ऊंची इमारत या उसके भीतर ना रहें. ऐसा इसलिए, क्योंकि परमाणु बम के हमले का असर इतना खतरनाक होता है कि उससे बड़ी से बड़ी बिल्डिंग भी धराशायी हो जाती है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/when-a-woman-caught-hold-of-pm-jawaharlal-nehru-collar-childrens-day-2822612">जब एक महिला ने पकड़ लिया था नेहरू का गिरहबान, देश के पहले प्रधानमंत्री ने अपने जवाब से यूं बंद की थी बोलती</a></strong></p>



Source link

x