परिवार के साथ करें तिरुपति, रामेश्वरम समेत इन जगहों के दर्शन, बजट में होगी ट्रिप, चेक करें डिटेल
IRCTC Tour Package: अगर आप जनवरी-फरवरी महीने में दक्षिण भारत के मशहूर मंदिरों का दर्शन करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे आपके लिए खास मौका लेकर आया है. दरअसल, भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से दक्षिण भारत की सैर कराने के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. इस आध्यात्मिक रेल सफर की शुरुआत 25 जनवरी, 2025 को मुंबई से होगी और 2 फरवरी, 2025 को वापस मुंबई लौटेगी.
इस पैकेज के जरिए आपको कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, रामेश्वरम, मदुरै और तिरुपति घूमने का मौका मिलेगा. खास बात यह है कि आपको केवल पेमेंट करनी है और उसके बाद यात्रा में खाने-पीने और ठहरने की चिंता आपको नहीं करनी है. इस पैकेज की शुरुआत मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से होगी. यह यात्रा भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कराई जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले यात्री छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, कर्जत, लोनावाला, पुणे, दौंड कुर्डुवाडी, सोलापुर और कलबुर्गी स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.
कितने दिनों की होगी ट्रिप
यह ट्रिप पैकेज 8 रात और 9 दिनों की होगी. इस ट्रिप की शुरुआत मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से होगी.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका
कन्याकुमारी: विवेकानंद रॉक मेमोरियल, गांधी मंडपम, कन्याकुमारी मंदिर
तिरुवनंतपुरम: पद्मनाभस्वामी मंदिर और कोवलम बीच
मदुरै: मीनाक्षी मंदिर
रामेश्वरम: श्री रामनाथ स्वामी मंदिर और धनुष्कोडी
तिरुपति: भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर और देवी पद्मावती मंदिर
पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
पैकेज की शुरुआत 16,140 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. अगर आप स्लीपर क्लास में टिकट बुक करते हैं तो आपको 16,140 खर्च आएगा. वहीं, थर्ड एसी में टिकट बुक करने पर 29,650 रुपये और सेकंड एसी में टिकट बुक करने पर 36,120 खर्च होंगे.
Tags: Best tourist spot, Indian Railways, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 21:36 IST