पश्चिमी यूपी वालों! नए साल में काशी तक वंदेभारत से करिए सफर, जानें इसका रूट और कर लें यात्रा प्लान
नई दिल्ली. नए साल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है. यहां के लोग सीधा काशी जा सकते हैं. इस तरह काशी तक का सफर आसान होने जा रहा है. भारतीय रेल ने नए साल में काशी को एक और वंदेभारत देने की तैयारी की है, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से चलेगी. इसका रूट पर भी तय हो चुका है. इसलिए आप भगवान शिव की नगरी जाने का प्लान अभी से कर सकते हैं.
रेल मंत्रालय के अनुसार काशी को एक और वंदेभारत मिलने वाली है, जो मेरठ से चलेगी. मौजूदा वंदेभारत मेरठ से लखनऊ के बीच चल रही है. इसी ट्रेन का एक्सटेंड किया जा रहा है. लखनऊ से रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए बनारस तक जाएगी. जल्द ही इसका शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. इस ट्रेन के काशी तक एक्सटेंशन होने के बाद पश्चिमी यूपी के कई जिलों को फायदा होगा. बनारस तक सीध कनेक्विटीविटी हो जाएगी. इस तरह देश के कई शहरों से बनारस वंदेभारत से जाया जा सकता है.
लो…जी, रेलवे आपको ‘झटके’ खिलाकर कर रहा है करोड़ों की कमाई, 99.99 फीसदी को नहीं होगा पता
ये होगा रूट
मेरठ से बनारस तक चलने वाली वंदेभारत हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ होकर बनारस पहुंचेगी. अभी इसका शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है. मंत्रालय के अनुसार जल्द ही इसका टाइम टेबल और स्टापेज जारी कर दिया जाएगा, जिससे लोग सुविधानुसार यात्रा प्लान कर सकते हैं.
55 से ज्यादा वंदेभारत ट्रेन चल रही हैं
मौजूदा समय देश सभी राज्यों में (पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़कर) वंदेभारत एक्सप्रेस चल रही हैं. इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मौजूदा समय 55 से ज्यादा वंदेभारत एक्सप्रेस चल रही हैं. लोगों को वंदेभारत का सफर भा रहा है. कई ट्रेनों में आक्यूपेंसी रेट खूब अच्छा है. इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई शहरों से दो-दो वंदेभारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं. यानी सुबह और शाम दोनों समय वंदेभारत यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं. देश की सबसे पहली वाराणसी से शुरू हुई थी.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Vande bharat train, Vande Bharat Trains
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 08:09 IST