पहला शतक बन गया इस 16 साल के खिलाड़ी के लिए खास, तोड़ दिया अपने पिता का 27 साल पुराना रिकॉर्ड


Rocky Flintoff

Image Source : GETTY
रॉकी फ्लिंटॉफ

इंग्लैंड लायंस की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां पर वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के मैदान पर चार दिवसीय मुकाबला खेल रही है। इस मैच में इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ भी इंग्लैंड लायंस टीम की तरफ से खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने इस मैच में अपने पिता का 27 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस मैच में इंग्लैंड लायंस टीम की पहली पारी में रॉकी फ्लिंटॉफ के बल्ले से 108 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली जिसके दम पर वह ये कारनामा करने में कामयाब हो सके।

रॉकी अब इंग्लैंड लायंस के लिए शतक जड़ने वाले बने सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

रॉकी फ्लिंटॉफ के बल्ले से 108 रनों की पारी उस समय जब इंग्लैंड लायंस की टीम काफी मुश्किल परिस्थितियों में दिख रही थी, लेकिन रॉकी के शानदार शतक के दम पर उनकी टीम पहली पारी में अपना स्कोर 316 रनों तक पहुंचाने में कामयाब रही। रॉकी ने ये शतक 16 साल 291 दिन की उम्र में लगाया है, जिसमें अब वह इंग्लैंड लायंस या फिर इंग्लैंड ए टीम के लिए सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड एंड्रयू फ्लिंटॉफ के नाम पर था जिन्होंने साल 1998 में नैरोबी के मैदान पर केन्या के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए 20 साल 208 दिन की उम्र में इंग्लैंड लायंस की तरफ से शतकीय पारी खेली थी।

काउंटी में लंकाशायर की तरफ से रॉकी कर चुके डेब्यू

एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी साल 2024 में फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए दोनों में अपना डेब्यू कर लिया था। रॉकी काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर टीम की तरफ से खेलते हैं, जिसमें उन्होंने अब तक 4 फर्स्ट क्लास और 7 लिस्ट-ए मुकाबले खेले हैं। बता दें इंग्लैंड लायंस टीम का ऑस्ट्रेलिया का ये दौरा इस साल के आखिर में होने वाली एशेज ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए हो रहा है, ताकि कुछ नए प्लेयर्स को टीम में शामिल किया जा सके। इस मुकाबले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी सिर्फ 214 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी, जिसमें पैट ब्राउन ने 5 विकेट अपने नाम किए थे।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: RCB के लिए बजी खतरे की घंटी, करोड़ों के खिलाड़ी भारत में ढेर

रणजी ट्रॉफी में इस खिलाड़ी पर लगा एक मैच का बैन, महाराष्ट्र को लगा तगड़ा झटका

Latest Cricket News





Source link

x