पहली फिल्म के लिए बढ़ाया 27 किलो वजन, विलेन बनने के लिए 40 दिन तक नहीं नहाए, अंडर-19 क्रिकेट में खेल चुके इस एक्टर का बताएं नाम
एक परफेक्ट एक्टर उसे माना जाता है जो हर किरदार को बखूबी निभाता है. चाहे वह कॉमेडी करना हो या खूंखार विलेन का किरदार ही निभाना क्यों ना हो. जब भी उन्हें कोई रोल दिया जाए वह उसमें इस कदर इंवॉल्व हो जाए की उसे रोल के साथ पूरी जस्टिस करें और दर्शकों को भी वह पसंद आए. ठीक इसी तरह से यह एक्टर भी हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत तो एक खूंखार विलेन के रूप में की, लेकिन फिर अपनी कॉमेडी से भी दर्शकों को ऐसा गुदगुदाया की आज भी उनके वसूली भाई किरदार को खूब पसंद किया जाता है.
आइए आज हम आपको बताते हैं बॉलीवुड एक्टर मुकेश तिवारी की स्ट्रगल स्टोरी के बारे में कि कैसे उन्होंने अपनी पहली फिल्म में खूंखार विलेन बनने के लिए संघर्ष किया था.
<script
जगीरा बनने के लिए मुकेश तिवारी को करना पड़ा था संघर्ष
साल 1998 में आई फिल्म चाइना गेट तो आपको याद होगी, इसमें खूंखार विलेन जगीरा का किरदार निभाने वाले मुकेश तिवारी ने इस रोल में जान डाल दी थी. यह मुकेश तिवारी की पहली फिल्म थी, जिसमें उनके सामने नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, अमरीश पुरी, परेश रावल, कुलभूषण खरबंदा और डैनी जैसे सुपरस्टार थे और मुकेश तिवारी के लिए इस तरीके का रोल करना भी काफी कठिन था. लेकिन उन्होंने इस रोल को निभाने में अपनी पूरी जान फूंक दी और खूंखार दिखने के लिए उन्होंने न सिर्फ 27 किलो वजन बढ़ाया, बल्कि 40 दिन उन्होंने नहाया भी नहीं था.
<script
ऐसा रहा मुकेश तिवारी का फिल्मी करियर
मुकेश तिवारी का जन्म मध्य प्रदेश के सागर में हुआ और उनके पिता एक ठेकेदार थे. लेकिन मुकेश को तो बड़ा एक्टर बनना था, जिसके चलते छठवीं क्लास से ही उन्होंने स्कूल में परफॉर्म करना शुरू कर दिया. आठवीं क्लास में उन्होंने हबीब तनवीर का नाटक देखा तो उन्होंने प्रण लिया कि वह भी एक एक्टर ही बनेंगे. फिर क्या था एनएसडी से एक्टिंग के गुर सीखने के बाद मुकेश ने मुंबई का रुख किया और फिल्म चाइना गेट से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद हम पंछी एक डाल के, शरणार्थी , हवा, गंगाजल, हॉस्टल जैसी कई फिल्मों में उन्होंने काम किया. हालांकि, उनकी कॉमेडी फिल्म गोलमाल को भी खूब पसंद किया गया था, जिसमें उन्होंने वसूली भाई का किरदार निभाया था. कम लोग ही जानते हैं कि मुकेश तिवारी को क्रिकेट खेलने का भी बहुत शौक था और उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट भी खेला था.