पहली बार इस खिलाड़ी को मिला भारतीय ODI टीम में मौका, चैंपियंस ट्रॉफी में कर सकता है डेब्यू!


मैच से पहले हर्डल में भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स

Image Source : GETTY
मैच से पहले हर्डल में भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स

Yashasvi Jaiswal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को मिली है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है। इस बड़े और अहम टूर्नामेंट के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है और टीम में उनका साथ देने के लिए मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को भी मौका मिला है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे यशस्वी जायसवाल को अब पहली बार भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है। सेलेक्टर्स ने उन्हें टेस्ट और टी20 में अच्छे प्रदर्शन का इनाम दिया है। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किया दमदार प्रदर्शन

23 साल के यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का खेल दिखाया था और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे। तब उन्होंने 391 रन बनाए थे। जायसवाल के पास क्रीज पर टिकने की भी तकनीक है और वह जरूरत पड़ने पर तेजी के साथ रन भी बना सकते हैं। वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। 

साल 2024 में भारतीय टीम के लिए बनाए सबसे ज्यादा टेस्ट रन

यशस्वी जायसवाल साल 2024 में भी टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनान वाले प्लेयर थे। उन्होंने 1478 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे। उन्हें भारतीय टीम के लिए साल 2023 में टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था और इसके बाद से ही टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक 19 टेस्ट मैचों में कुल 1798 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक दर्ज हैं। वहीं 23 T20I क्रिकेट में उन्होंने 723 रन बनाए हैं। जायसवाल जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं। उससे वह टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू कर सकते हैं। ओपनिंग करते हुए उन्होंने टेस्ट और टी20 में दमदार प्रदर्शन किया था। 

यशस्वी जायसवाल एशियन गेम्स 2023 का गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। तब उन्होंने नेपाल के खिलाफ शतक जड़ा था और टीम इंडिया को अपने दम पर मैच जिताया था। उनके पास वह काबिलियत है कि वह विरोधी टीम को ध्वस्त कर सकें। वह एक बार क्रीज पर सेट हो गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।

यह भी पढ़ें: 

Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान, जानें कौन बना उपकप्तान, बुमराह पर सस्पेंस खत्म

ऋषभ पंत ने तोड़ा इस खिलाड़ी के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का सपना? नहीं मिली स्क्वाड में जगह

Latest Cricket News





Source link

x