पहली बार गाजा के रफा में पहुंचे इजरायली टैंक, एयर स्ट्राइक और फायरिंग से शहर में मचा दी तबाही
गाजा. गाजा के सबसे दक्षिणी शहर में तीन सप्ताह से चल रहे ग्राउंड ऑपरेशन के बाद मंगलवार को पहली बार इजरायली टैंक रफा के सेंटर में पहुंच गए. दुनियाभर में लोग इसकी निंदा कर रहे हैं. वहां रहने वालों ने रॉयटर्स को बताया कि टैंकों को अल-अवदा मस्जिद के पास देखा गया, जो सेंट्रल रफा का एक ऐतिहासिक स्थल है. हालांकि, इज़रायली सेना की तरफ से इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन उन्होंने कहा कि रफा में उनका ऑपरेशन जारी है.
स्थानीय निवासियों ने कहा कि रात भर, इजरायली सेनाओं ने हवाई हमलों और टैंक गोलाबारी से शहर को तबाह कर दिया. रविवार को हुए हमले पर पूरी दुनिया में फैले गुस्से के बावजूद उन्होंने अपने हमले को दबा दिया, जिससे एक टेंट कैम्प में आग लग गई, जिसमें कम से कम 45 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जिनमें से आधे से अधिक बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग थे.
FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 18:00 IST