पहले परिवार से की मुलाकात फिर बर्थडे पार्टी में हुए शामिल, पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस से की मुलाकात


पहले परिवार से की मुलाकात फिर बर्थडे पार्टी में हुए शामिल, पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस से की मुलाकात

पीएम मोदी ने फ्रांस में अमेरिका के उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पेरिस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस और उनके परिवार से मुलाकात की. पीएम मोदी की वेंस के साथ ये मुलाकात AI एक्शन समिट से इतर हुई है. पीएम मोदी ने वेंस और उनके परिवार के साथ मुलाकात की तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं. पीएम मोदी ने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि इस मुलाकात के दौरान वेंस और उनके परिवार से कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. 

Latest and Breaking News on NDTV

वेंस के बेटे के बर्थडे में भी हुए शामिल 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी ने वेंस और उनके परिवार से मुलाकात के साथ-साथ अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस के बेटे विवेक के बर्थडे में भी शामिल हुए. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने विवेक को उनके बर्थडे पर खास गिफ्ट भी दिया है. पीएम मोदी के इस गिफ्ट को लेकर जेडी वेंस की पत्नी ने पीएम मोदी को धन्यवाद भी कहा है.

इससे मुलाकात से ठीक पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से साझा किए गए एक वीडियो में पीएम मोदी पेरिस में वेंस के साथ द्विपक्षीय वार्ता करते नजर आ रहे हैं. यह मुलाकात शिखर सम्मेलन में वेंस के संबोधन के तुरंत बाद हुई.अपने संबोधन में अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने फ्रांस के साथ सम्मेलन के सह-अध्यक्ष के रूप में मोदी के एआई पर सकारात्मक रुख का स्वागत किया.

वेंस ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी की बात की सराहना करता हूं. एआई लोगों को सुविधा प्रदान करेगा और उन्हें अधिक उत्पादक बनाएगा. यह मनुष्यों की जगह नहीं लेगा, यह कभी भी मनुष्यों की जगह नहीं लेगा. मोदी के साथ वेंस की बैठक पेरिस में आयोजित शिखर सम्मेलन में एस्टोनियाई राष्ट्रपति अलार कारिस के साथ प्रधानमंत्री की एक अन्य द्विपक्षीय बैठक के बाद हुई.

पीएम मोदी फ्रांस दौरे पर हैं

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने बीते कुछ दिनों से अपने फ्रांस दौरे पर है. पीएम मोदी यहां AI समिट में शामिल होने पहुंचे हैं. इसी समिट में शामिल होने के लिए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी पहुंचे है. पीएम मोदी फ्रांस के बाद अब अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे. जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. 






Source link

x