पांडेय गिरोह के 2 गुर्गे हथियार समेत गिरफ्तार, कोयलांचल में था आतंक, MLA प्रतिनिधि की हत्या के सुराग भी मिले



3271357 CON IMG 20230728 WA0068 पांडेय गिरोह के 2 गुर्गे हथियार समेत गिरफ्तार, कोयलांचल में था आतंक, MLA प्रतिनिधि की हत्या के सुराग भी मिले

रिपोर्ट- जावेद खान

रामगढ. झारखंड में रामगढ़ पुलिस की एसआईटी ने रामगढ जिले में संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है. रामगढ़ एसपी द्वारा एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने पांडेय गिरोह के दो अपराधियों को भारी हथियार, गोली, मोबाइल और बाइक के साथ धर दबोचा है. अपराधियों के पास से एसआईटी ने तीन देसी पिस्टल, कई जिंदा गोली, मैगजीन के साथ, एक मोबाइल और R15 बाइक को बरामद किया है. पकड़े गए अपराधी विकास कुमार सिंह उर्फ विक्की सिंह और कपिल कुमार कोयलांचल में सक्रिय कुख्यात पांडेय गिरोह के लिए काम करते थे.

एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि इनके पास से बरामद R15 बाइक का इस्तेमाल बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद के विधायक प्रतिनिधि बितका बावरी की हत्या और पतरातू में हरदेव रेलवे कंस्ट्रक्शन की साइट पर गोलीबारी करने के लिए किया गया था. एसपी  एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ विशेष अभियान और भी तेजी से जारी रहेगा. संगठित अपराधिक गिरोह के अपराधियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. रामगढ़ पुलिस की यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.

मालूम हो कि पतरातू में एटीएस के डीएसपी और रामगढ़ के एसआई पर अमन साहू गिरोह द्वारा मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी के बाद से ही रामगढ़ पुलिस ने संगठित अपराधी गिरोह के विरुद्ध विशेष अभियान चला रखा है. इसके तहत जमानत पर बाहर आए अपराधियों की जमानत रद्द करने, अपराधियों के चल और अचल संपत्ति की कुर्की, जेल में बंद अपराधी गिरोह के मोबाइल इस्तेमाल के विरुद्ध छापेमारी समेत सीसीए जैसी करवाई कर रही है. रामगढ़ जिले और कोयलांचल में अमन साहू, पांडेय गिरोह और श्रीवास्तव गिरोह का बोलबाला है.

पकड़े गए अपराधियों में विकास कुमार सिंह उर्फ विक्की सिंह एसएस हाई स्कूल पतरातु और कपिल कुमार ग्राम रसदा, थाना बासल, जिला रामगढ़ का निवासी है. एसआईटी की टीम में पतरातू एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी, पतरातू थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, बरकाकाना थाना प्रभारी शशि प्रकाश, बांसल थाना प्रभारी अमर शुक्ला, एसआई अफजाल अंसारी और एसआई चेतन कुमार सिंह शामिल थे.

Tags: Crime News, Jharkhand news



Source link

x