पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दूसरी बार किया संन्यास का ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप के लिए आया था वापस, अब फिर जा रहा



Pakistan cricket imad wasim 2024 12 95a47d9f467e9667a970c8140645d0f2 पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दूसरी बार किया संन्यास का ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप के लिए आया था वापस, अब फिर जा रहा

नई दिल्ली. पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. वह काफी समय से पाकिस्तान की नेशनल टीम से बाहर चल रहे थे. उन्होंने शुक्रवार को घोषणा की कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. इससे पहले इमाद वसीम ने संन्यास तोड़कर साल 2024 मार्च के महीने में संन्यास तोड़कर वापसी का ऐलान किया था.

2017 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले अभियान में पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वसीम ने कहा, “विश्व मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है, और हरी जर्सी पहनना मेरे लिए सुनहरा रहा है. आपका अटूट समर्थन, प्यार और जुनून हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत रहा है. उतार-चढ़ाव से लेकर सब कुछ तक आपके प्रोत्साहन ने मुझे हमारे प्यारे देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया है.”

इमाद वसीम ने आगे लिखा,”यह अध्याय समाप्त हो रहा है, मैं घरेलू और फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट के माध्यम से क्रिकेट में अपनी यात्रा जारी रखने के लिए उत्सुक हूं, और मुझे उम्मीद है कि मैं आप सभी का नए तरीकों से मनोरंजन करता रहूंगा. हर चीज के लिए धन्यवाद. पाकिस्तान,”

संन्यास से की थी वापसी
इमाद वसीम पहले भी संन्यास की घोषणा कर चुके हैं लेकिन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उन्होंने टीम में वापसी की थी. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अपनी उपलब्धता की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है. मुझपर भरोसा जताने के लिए मैं पीसीबी को धन्यवाद देना चाहता हूं. बता दें कि इमाद ने पाकिस्तान के लिए 55 वनडे मैचों में 986 रन बनाए हैं और 44 विकेट लिए हैं. वहीं, 75 टी20 मैचोंं में उन्होंने 554 रन और 73 विकेट लिए हैं.

Tags: Imad Wasim, Pakistan cricket team



Source link

x