पाकिस्तानी टीम शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी करने में है अव्वल, अब फिर से कर दिया ये काम
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच को 13 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज में अब 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रनों का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम की तरफ से काफी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 19.4 ओवर्स में सिर्फ 134 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में उनके बाएं हाथ तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की भूमिका काफी अहम रही जिन्होंने कुल 5 विकेट अपने नाम किए।
पाकिस्तानी टीम के चार बल्लेबाज डक पर लौटे पवेलियन
पाकिस्तानी टीम की तरफ से इस मुकाबले में काफी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली जिसमें आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और सुफीयान मुकीम अपना खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं इसी के साथ पाकिस्तानी टीम ने अपने ही एक पुराने रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली जिसमें ये संयुक्त रूप से दूसरी बार टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान टीम की पारी में ऐसा हुआ है जब चार खिलाड़ी अपना खाता भी खोलने में भी कामयाब नहीं हो सके। वहीं इससे पहले साल 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डबलिन के मैदान पर खेले गए मैच में पाकिस्तानी टीम के चार बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ये टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार छठी जीत है।
पाकिस्तान के खिलाफ ये कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने स्पेंसर जॉनसन
सिडनी के मैदान पर तेज गेंदबाजों का इस मुकाबले में दबदबा देखने को मिला जिसमें पाकिस्तान के लिए जहां हारिस रऊफ ने चार विकेट हासिल किए तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए स्पेंसर जॉनसन पंजा खोलने में कामयाब रहे। जॉनसन ने इस मैच में सिर्फ 26 रन देने के साथ 5 विकेट हासिल किए जो उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं इसके अलावा जॉनसन पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट हॉल लेने वाले चौथे गेंदबाज भी बन गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से छठे ऐसे गेंदबाज हैं जो इस फॉर्मेट में पंजा खोलने में कामयाब हुए हैं। इस सीरीज का अब आखिरी मुकाबला 18 नवंबर को होबार्ट के मैदान पर खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए भारत का पूर्व अंडर 19 कप्तान बन गया विदेशी खिलाड़ी, जानें कारण
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा के घर आई खुशियां, दूसरी बार बने पिता