पाकिस्तान की अब हुई सरेआम बेइज्जती, इंटरनेशनल बोर्ड ने कर दिया पूरे फेडरेशन को सस्पेंड


Pakistan Football Team

Image Source : GETTY
पाकिस्तान फुटबॉल टीम

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल यानी फीफा ने 6 फरवरी को पाकिस्तान को एक बड़ा झटका देने का काम किया। फीफा ने पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। फीफा ने बड़ा कदम हाल में ही निर्वाचित हुए पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन द्वारा वैश्विक फुटबॉल संस्था द्वारा प्रस्तावित संवैधानिक संशोधनों को लागू नहीं करने के बाद आया है। इस बड़े फैसले को लेकर फीफा की तरफ से बयान भी जारी किया गया है जिसमें उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि आखिर ये निलंबन उस समय ही हटाया जाएगा जब सभी प्रस्तावित संशोधनों को लागू कर दिया जाएगा।

फीफा और एफसी के नियमों को लागू करने के बाद ही हटेगा निलंबन

पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन को सस्पेंड किए जाने के बाद फीफा की तरफ से जारी किए गए बयान में उन्होंने जानकारी दी कि पीएफएफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है क्योंकि यह पीएफएफ संविधान में संशोधन को अपनाने में विफल रहा है। पीएफएफ कांग्रेस द्वारा फीफा और एएफसी द्वारा प्रस्तुत पीएफएफ संविधान के नए संशोधित नियमों को मंजूरी दिए जाने के बाद ही निलंबन हटाया जाएगा। जून 2019 से पाकिस्तान फुटबॉल का संचालन फीफा द्वारा नियुक्त नॉर्मलाइजेशन कमेटी द्वारा किया जा रहा है।

साल 2017 से अब तक तीसरी बार किया गया सस्पेंड

फीफा की तरफ से ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि उन्होंने पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन को सस्पेंड करने का फैसला लिया है। साल 2017 से लेकर अब तक ऐसा तीसरी बार देखने को मिला है। इस हफ्ते की शुरुआत में पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन में नॉर्मलाइजेशन कमेटी के अध्यक्ष हारून मलिक ने संसदीय पैनल को चेतावनी दी थी कि 15 फरवरी उनके कार्यकाल का अंतिम दिन होगा और यदि पाकिस्तान ने संवैधानिक संशोधनों को लागू नहीं किया तो उसे निलंबित किया जा सकता है। वहीं अब उनके कार्यकाल के खत्म होने से पहले ही फीफा ने ये बड़ा फैसला ले लिया।

(PTI INPUTS)

ये भी पढ़ें

जॉस बटलर ने जो किया, उसकी तो बात ही नहीं हुई, पहली बार भारत में किया ये कारनामा

विराट कोहली बाहर, रोहित शर्मा फ्लॉप, फिर भी टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर





Source link

x