पाकिस्तान की किताबों में हिंदुओं के लिए क्या पढ़ाया जाता है?



<p style="text-align: justify;">अनेकता में एकता संंजोए भारत में सभी धर्म को समान रूप में देखा जाता है. हमारे देश में स्कूलों में भी किसी धर्म के प्रति नफरत करना नहीं सिखाया जाता, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में स्कूली किताबों में हिंदुओं को लेकर क्या पढ़ाया जाता है और स्कूलों में हिंदू बच्चों के साथ किस तरह का व्यवहार होता है. यदि नहीं तो चलिए जान लेते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हिंदुओं को बताया अत्याचारी<br /></strong>पाकिस्तान के निवासी कुछ हिंदू बच्चों ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि स्कूलों में उनके साथ अलग व्यवहार होता था. पाकिस्तान का निवासी होने के बाद भी उन्हें कहा जाता था कि तुम अपने देश लौट जाओ. इसके अलावा बच्चों की इतिहास की किताबों में हिंदुओं को मुसलमानों पर अत्याचार करने वाला बताया गया है. साथ ही किताबों में काफिर का अर्थ बुतों या मूर्तियों की पूजा करने वाला बताया गया है. साथ ही ये भी बताया गया कि पहले के समय में हिंदू अपने बेटियों को पैदा करते ही जिंदा दफन कर देते थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>"मानवता के दुश्मन हैं हिंदू"<br /></strong>इसी बातचीत में बताया गया कि पाकिस्तान में 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में शामिल पाकिस्तान स्टडीज की किताब में हिंदुओं और सिखों को मानवता का दुश्मन बताया गया है. साथ है ये भी बताया गयया है कि हिंदुओं और सिखों ने लाखों महिलाओं, बूढ़ों और युवाओं का बेरहमी से कत्ल कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हिंदू बच्चों के साथ होता है ऐसा व्यवहार<br /></strong>पाकिस्तान में 3.5 प्रतिशत लोग गैर मुस्लिम हैं. एक अनुमान के मुताबिक पाकिस्तान की कुल आबादी ममें 1.5 प्रतिशत जनसंख्या हिंदुओं की है. साल 2011 में अमेरिकी सरकार ने एक अध्ययन किया था. जिसमें पाया गया कि पाकिस्तान के स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली पाठ्य पुस्तकें हिंदुओं और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए पूर्वाग्रह और घृणा के भाव को बढ़ाती हैं. वहीं स्कूलों में भी हिंदू बच्चों के साथ भेदभाव जैसी चीजें देखनेे को मिलती हैं.&nbsp; &nbsp; &nbsp; &nbsp;&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="क्या करते हैं राज्यसभा सांसद? क्या इनका भी कोई क्षेत्र होता है? फंड का कैसे करते हैं यूज?" href="https://www.abplive.com/gk/rajyasabha-mp-election-know-work-of-rajyasabha-member-and-how-they-use-fund-and-facilities-2611850" target="_self">क्या करते हैं राज्यसभा सांसद? क्या इनका भी कोई क्षेत्र होता है? फंड का कैसे करते हैं यूज?</a></strong></p>



Source link

x