पाकिस्तान की टीम बस पर भारत में हुआ हमला, पूर्व कप्तान के भड़काऊ बयान पर हंगामा, सोशल मीडिया पर बवाल
02
शहिद अफरीदी के बयान पर सोशल मीडिया पर बवाल हो रहा है. भारत में किसी भी टीम को कभी कोई मुश्किल नहीं हुई है. लोगों ने अफरीदी को याद दिलाया कि कैसे पाकिस्तान में श्रीलंका की टीम बस पर बम और गोलियों से हमला हुआ था. एक यूजर ने लिखा, भाई तेरे यहां तो गोलियां चलती हैं. screen grab photo