पाकिस्तान के इस फैसले से खुश हैं जावेद मियांदाद, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कही ये बात
पाकिस्तान इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है। हालांकि बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए साफ इनकार कर दिया था कि वह टीम इंडिया को पाकिस्तान का दौरा नहीं करने देंगे। इसके बाद आईसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच कई राउंड की मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया कि साल 2027 तक भारत और पाकिस्तान दोनों जगह पर खेले जाने वाले आईसीसी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद बेहद खुश हैं। उन्होंने राहत जताई है कि आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत के साथ गतिरोध खत्म करने में आईसीसी कामयाब रहा है जिसके तहत भारतीय टीम अपने सारे मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। बदले में पाकिस्तानी टीम भी 2027 के मौजूदा चक्र में भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंटों के अपने सारे मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी।
क्या बोले जावेद मियांदाद?
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने इस पूरे मामले पर कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने समझदारी दिखाई है और अलग थलग पड़ने की बजाय समाधान को चुना। इसमें पीसीबी को बीसीसीआई से ज्यादा फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लंबे समय बाद बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। हमने साफ संदेश दे दिया है कि अगर आप हमारे देश में खेलने नहीं आते तो हम भी भारत में खेलने नहीं जाएंगे। यह व्यवस्था चैंपियंस ट्रॉफी 2025, अगले साल भारत में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप और भारत और श्रीलंका में 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप में लागू रहेगी।
साल 2008 से पाकिस्तान नहीं गई टीम इंडिया
भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए फरवरी और मार्च में पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेने से मना कर दिया था। 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद से भारत ने पाकिस्तान में कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम बारी ने कहा कि वह बस इतना कह सकते हैं कि अगर भारतीय खिलाड़ी और फैंस पाकिस्तान आते हैं, तो उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक और आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिलना पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक सकारात्मक संकेत है।
यह भी पढ़ें
एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया की धमाकेदार एंट्री, खिताब के लिए इस टीम से हो सकती है भिड़ंत